Anupamaa: गणेश चतुर्थी आते ही अनुपमा के सेट पर बप्पा ने दिए दर्शन, आशीर्वाद लेने के लिए पैरों में गिरी पूरी टीम
गणेश चतुर्थी आते ही अनुपमा की टीम ने बप्पा का शानदार स्वागत कर डाला है। सेट से वायरल हो रही तस्वीरें इस बात का सबूत है।
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा का परिवार उसके लिए मुसीबत बन गया है। वहीं मालती ने भी अनुपमा के घर में ही रहना शुरू कर दिया है। जल्द ही मालती की वजह से अनुपमा की जिंदगी तबाह होने वाली है। जहां एक तरफ अनुज के सामने उसका अतीत आएगा वहीं अनुपमा अपने बेटे समर को खो देगी। सीरियल 'अनुपमा' में तो जमकर हंगामा मचने वाला है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर बप्पा ने दर्शन दे दिए हैं। बीते दिन ही सीरियल 'अनुपमा' की पूरी कास्ट में धूमधाम के साथ बप्पा का स्वागत किया। इस बात का सबूत डिंपल यानी निशी सक्सेना की लेटेस्ट स्टोरी है। निशी सक्सेना ने इंस्टाग्राम पर सीरियल 'अनुपमा' के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में गौरव खन्ना समेत सीरियल 'अनुपमा' की पूरी टीम बप्पा के चरणों में बैठा नजर आ रही है।
एक दूसरी तस्वीर में निशी सक्सेना भी बप्पा के सामने खड़ी दिख रही हैं। तस्वीर में सीरियल 'अनुपमा' की पूरी टीम को एक साथ देखा जा सकता है। हालांकि इस तस्वीर से रुपाली गांगुली पूरी तरह से गायब हैं। लगता है कि सीरियल 'अनुपमा' की टीम ने अनुपमा के बिना ही बप्पा का स्वागत कर लिया है। बप्पा के आने के समय सीरियल 'अनुपमा' की टीम ने रुपाली गांगुली को ही भुला लिया। अब लोग पूछ रहे हैं कि सीरियल 'अनुपमा' के सेट से रुपाली गांगुली कहां चली गईं।
इस दौरान निशी सक्सेना का परिवार भी उनके साथ नजर आया। वहीं सागर पारेख ने भी सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर जमकर पोज दिए। बता दें जल्द ही सीरियल 'अनुपमा' की कहानी से सागर पारेख यानी समर का पत्ता साफ होने वाला है। एक एक्सीडेंट में समर जान से हाथ धो बैठेगा। माना जा रही है कि मालती की वजह से समर की जान जाएगी।