Anupamaa: नशे में अनुपमा के साथ बदतमीजी की हद पार करेगा तोषू, यशवीर-अनुज में होगी दोस्ती

    सीरियल अनुपमा में फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के प्यार में यशवीर जल्दी पड़ने वाला है। वहीं, अनुपमा के साथ बदतमीजी की हद पार करेगा तोषू।

    Anupamaa: नशे में अनुपमा के साथ बदतमीजी की हद पार करेगा तोषू, यशवीर-अनुज में होगी दोस्ती

    सीरियल अनुपमा में काफी सारी चीजें इस वक्त लोगों को देखने के लिए मिल रही है। आज यानी 25 जनवरी के दिन जो एपिसोड दिखाया जाने वाला है उसकी कहानी भी काफी दिलचस्प होने वाली है। आज के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि यशवीर अपनी बीजी को परेशान देखकर उनसे पूछेगा कि आखिर उनका मूड क्यों उदास है? इसके जवाब में बीजी कहेगी कि उसने अनुपमा और किंजल की बातें सुन ली थी। उसका बेटा तोषू उसे घर में रखने को तैयार नहीं है। ये सुनकर यशवीर भी उदास हो जाता है। ऐसे में बीजी कहेगी है कि अनुपमा जितने दिन यहां चाहे रूक सकती है। तब तक कि उसके रहने का ठिकाना नहीं हो जाए। 

    अनुपमा इसके बाद यशवीर और बीजी से कहेगी है कि उन्हें घर से ही होम डिलीवरी शुरू करनी चाहिए। ताकि उनके कस्टमर से उनका कनेक्शन बना रहें। दोनों अनुपमा का ये आइडिया सुनकर खुश हो जाते हैं। इसके बाद सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि जब टीटू शाह हाउस से जा रहा होता है तब तीनों बच्चे और पाखी उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन डिंपी गुस्से में टीटू को जाने के लिए कहती है और वो तैयार हो जाता है। काव्या डिंपी का दर्द समझ जाती है वो कहती है कि तुमने बच्चों को तो जैसे-तैसे करके समझा दिया है, लेकिन अपने मन को कैसे संभालोगे। 

    अनुपमा के साथ बदतमीजी करेगा तोषू

    सीरियल में आगे फिर अनुपमा और श्रुति जोशी बहन से मिलने के लिए उसके रेस्टोरेंट में पहुंचेंगे। लेकिन वहां पर एक व्यक्ति उन्हें बताया कि ये रेस्टोरेंट कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, बाकी उसे ज्यादा इसके बारे में जानकारी नहीं है। ये सुनकर दोनों परेशान हो जाएंगे। सीरियल की कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा किंजल के घर जाएगी वो तोषू को शराब के नशे में देखकर काफी गुस्सा हो जाएगी। वो उसे खूब सुनाएगी लेकिन तोषू उससे बदतमीजी कर बैठेगा। जोकि अनुपमा बिल्कुल बर्दाश नहीं कर पाएगी। 

    Tags