नकुल मेहता के बाद अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने खुद दी जानकारी

मुंबई में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस करीना कपूर, अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीवी एक्टर भी इसकी चपेट में आ गये हैं। गुरुवार को एक्टर नकुल मेहता ने खुद को क्रोना होने की जानकारी थी। अब अर्जुन बिजलानी भी इसकी चपेट में आ गये हैं। अर्जुन ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो कोरोनावायरस की चपेट में आ गये हैं।
अर्जुन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -"जब आप अपने पॉजिटिव होने के बारें में जानते हैं तो कोरोना आपके और आपके एक्सप्रेशन के लिए कैसे गाता है !! अभी हल्के लक्षण है, अपने कमरे में खुद को आइसोलेट करते हुए अपनी अच्छी देखभाल करता हुआ। मेरे लिए प्रार्थना करें !! प्लीज बेहद सावधान रहें और मस्क जरुर पहने।"
बता दें, मुंबई में तेजी से कोरोना वायरस फ़ैल रहा है। नकुल मेहता, करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के अलावा कई कलाकार इस वायरस की चपेट में आ गये हैं। इसी समय ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ रहा है। महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। आगे आने वाले वक़्त में सरकार इस वायरस के रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा सकती है। वहीं उम्मीद है अर्जुन इस वायरस से जल्द उबर पाए।