'बुआ' सुष्मिता सेन ने अपनी भतीजी जियाना को बर्थडे पर दिया खास तोहफा, चारु असोपा हुई इमोशनल

    जियाना के लवली पेरेंट्स ने उसका बर्थडे पिंक थीम पर धूमधाम से सेलिब्रेट किया। पार्टी में जियाना की बुआ सुष्मिता सेन भी शामिल हुई। टीवी एक्ट्रेस चारु ने 9 जून, 2019 को राजीव सेन से शादी की थी। 

    Sushmita, Ziana And Charu

    Sushmita, Ziana And Charu

    टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन ने अपनी बेटी जियाना सेन का 1 नवंबर 2023 को 2nd बर्थडे सेलिब्रेट किया। जियाना के लवली पेरेंट्स ने उसका बर्थडे पिंक थीम पर धूमधाम से मनाया। पार्टी में जियाना की बुआ सुष्मिता सेन भी शामिल हुई। चारू ने राजीव सेन के साथ 9 जून, 2019 को शादी रचाई थी। कपल ने 2021 में एक साथ पेरेंटहुड जर्नी की शुरूआत की थी। हालांकि, शादी के कुछ बेहतरीन सालों के बाद क्यूट कपल के रिश्ते में खटास आ गई। दोनों फिर अलग हो गए। 

    चारू और राजीव के बीच तलाक का आदेश 8 जून, 2023 को जारी किया गया था। हालांकि, चारू और राजीव अपनी बच्ची की को-पेरेंटिंग बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं। राजीव सेन से तलाक के बावजूद चारू असोपा के आज भी अपनी पूर्व ननद, सुष्मिता सेन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। सुष्मिता और चारू अक्सर बड़े इवेंट्स के दौरान एक-दूसरे का हमेशा सपोर्ट करती हैं। जियाना के बर्थडे पर भी ऐसा ही हुआ जब सुष्मिता सेन अपनी भतीजी के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुई। सुष्मिता इस दिन फेडेड जींस और ब्लैक टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

    Ziana

    हालांकि, चारु असोपा ने हाल ही में व्लॉग पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को ज़ियाना को मिले तोहफों की एक झलक दिखाई है। इसके अलावा जियाना की बुआ, सुष्मिता ने उन्हें जो गिफ्ट्स दिए हैं उसपर सबकी निगाहें अटक गई हैं। सुष्मिता सेन ने ज़ियाना को एक यूनिकॉर्न, एक प्यारी डॉल और एक सोने की चेन दी। जियाना के अलावा सुष्मिता ने चारू को भी गिफ्ट दिए हैं। चारु को सुष्मिता ने एक स्टाइलिश धूप का चश्मा और एक परफ्यूम दिया है, जिसे चारु ने अपने व्लॉग पर दिखाया है। जियाना के अपनी मां की तरह चश्मा लगाकर स्टाइल मारने पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है। 

    Sushmita With Ziana

     चारु असोपा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर 1 नवंबर, 2023 को अपनी बेटी ज़ियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ प्यारी झलकियां साझा की थी। एक क्लिप में ज़ियाना और उसकी मां एक जैसे पिंक आउटफिट पहने हुए नजर आई थी। एक वीडियो में ज़ियाना अपने पेरेंट्स के साथ क्राउन शेप वाला केक काटते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, एक दूसरी तस्वीर में ज़ियाना की बुआ सुष्मिता उसे बड़े ही प्यार से क्राउन पहनाती नजर आई। 

    Tags