Baatein Kuch Ankahee Si: वंदना को फिर से घर लेकर आएगा कुणाल, पम्मी को घर से निकालेगा बॉबी
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल में फिर से वंदना औऱ कुणाल साथ आने वाले हैं।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी कुछ नया होता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल के अंदर एक महीने का लीप दिखाया गया है। वंदना को जब से ये बात पता चली है कि वो मां बनने वाली है उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ऐसे में वो कुणाल को ये बताने की कोशिश करेगी। सीरियल के अंदर आज का जो एपिसोड दिखाया जाने वाला है उसके अंदर भी काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल की शुरुआत में वंदना कुणाल को गुड़ न्यूज की सोचेगी, लेकिन उसे कुणाल की कही हुई बात याद आ जाएगी कि उसने उसे किसी से भी मिलने से माना किया था।
सीरियल के अंदर पम्मी अपनी बहू मृणाल संग घर की तिजोरी की चाबियों को लेकर लड़ती हुई दिखाई देगी। वो उसके हाथों को जबरदस्ती दबाएगी। तभी बॉबी वहां पर आ जाएगा और अपनी मां को जमकर सुनाएगा। मृणाल बॉबी को ऐसा करता देख काफी खुश हो जाएगी। इसके बाद मृणाल कुणाल के घर उसे गुड़ न्यूज देने के लिए पहुंच जाएगी। मृणाल कुणाल को बताएगी कि वो मां बनने वाली है। ये सुनकर वो काफी खुश हो जाएगा। तभी मृणाल और पम्मी ये कहेंगे कि वंदना तो कभी मां नहीं बन सकती और वो झूठ बोल रही है। पम्मी कहेगी कि वो ये सब घर वापस आने के लिए कर रही है। वंदना कहेगी कि वो यहां पर सिर्फ बताने के लिए आई है। वंदना के खिलाफ बातें सुनकर कुणाल काफी गुस्सा हो जाएगा और कहेगा कि आप क्या बोल रही है पता है आपको बहुत ही घटिया सोच है आपकी।
कुणाल-वंदना फिर आएंगे साथ
कुणाल कहता है कि इस चीज को लेकर वंदना कभी झूठ नहीं बोल सकती है। वंदना कहेगी कि आपको मेरे बच्चे की जिम्मेदारी लेने की कोई जरूरत नहीं है। ये सुनकर कुणाल का दिल टूट जाएगा। वंदना के जाते ही कुणाल की मां और बहन उसे वापस उसको लेकर आने की बात कहेगी। अब देखना ये होगा कि क्या वंदना और कुणाल एक बार फिर से वापस साथ आ पाएंगे।