BARC TRP List: अनुपमा ने फिर जीता पहली पोजीशन का खिताब, नागिन 6-कुंडली भाग्य का नहीं दिखा कहीं नाम

    सीरियल अनुपमा एक बार फिर से बार्क लिस्ट में काफी हिट रहा है। आइए जानते हैं कि बाकी सीरियल्स को हासिल हुई हैं कौन सी पोजीशन। 

    BARC TRP List: अनुपमा ने फिर जीता पहली पोजीशन का खिताब, नागिन 6-कुंडली भाग्य का नहीं दिखा कहीं नाम

    बार्क की तरफ से इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। 21वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट में सीरियल अनुपमा पहले नंबर पर बना हुआ है। इस बार कुछ सीरिल्स की पोजीशन में गिरावट देखने को मिली है। साथ ही कुछ नए शोज की भी लिस्ट में एंट्री हुई है। आइए आपको बताते हैं कि किस सीरियल का हुआ है फायदा और किसका नुकसान?

    अनुपमा

    टीवी टीआरपी की लिस्ट में पहली पोजीशन पर सीरियल अनुपमा बना हुआ है। ये सीरियल शुरू से ही लोगों के बीच हिट रहा है। सीरियल के अंदर कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वैसे देखा जाए तो हर बार जब भी ये लिस्ट सामने आती है उसमें ये साफ नजर आता है कि सीरियल अनुपमा को कोई भी पीछे करता हुआ दिखाई नहीं दिया है। 

    गुम है किसी के प्यार के

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में दूसरे पोजीशन पर बना हुआ है। चौथे स्थान से सीधा ये सीरियल दूसरे नंबर पर जा पहुंचा है। पिछले कई वक्त से सीरियल पीछे चल रहा था, लेकिन इस बार ये सीरियल अच्छी रेटिंग हासिल करने में सफल हुआ है।

    ये रिश्ता क्या कहलाता है

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार टीआरपी लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर बना हुआ है। सीरियल में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी के बाद की जिंदगी को दिखाया जा रहा है। 

    ये हैं चाहते

    स्टार प्लस का सीरियल ये हैं चाहते इस बार चौथी पोजीशन पर बना हुआ है। इस शो में अकबर फाजी और शरगुन कौर लीड रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    कुमकुम भाग्य

    इस लिस्ट में पांचवीं पोजीशन की बात करें तो उस पर कुमकुम भाग्य सीरियल बना हुआ है। जी टीवी का ये सीरियल काफी वक्त से फैंस का प्यार बंटोरने का काम कर रहा है। लोगों को इस सीरियल की कहानी काफी पसंद आ रही है। 

    Tags