बाली उमरिया में मनचलों की छेड़खानी की शिकार हुई थीं सौम्या टंडन, बीच सड़क पर भरा मांग में सिंदूर

    टीवी अदाकारा सौम्या टंडन ने कुछ समय पहले ही फैंस को एक एसी घटना के बारे में बताया है जिसके बारे में जानकर हर किसी को झटका लग जाएगा। 

    बाली उमरिया में मनचलों की छेड़खानी की शिकार हुई थीं सौम्या टंडन, बीच सड़क पर भरा मांग में सिंदूर

    टीवी सितारे कई बार कास्टिंग काउच का जमाने के सामने जिक्र कर चुके हैं। टीवी सितारे बताते हैं कि किस तरह से काम के बदले उनसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा जाता है। आपको जानकर होगी कि कास्टिंग काउच के अलावा भी टीवी सितारे मनचलों की हरकतों का शिकार हो चुके हैं। सीरियल भाभी जी घर पर है स्टार सौम्या टंडन ने हाल ही में जमाने के सामने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया है। सौम्या टंडन ने बताया है कि किस तरह से उनको सड़क पर बेइज्जत किया गया था।

    अपने कॉलेज के दिनों का जिक्र करते हुए सौम्या टंडन ने कहा, 'सर्दियों के समय मैं रात में अपने घर जा रही थी। उस अंधेरी रात में एक लड़के ने मेरा रस्ता रोक लिया। मुझे कुछ समझ आता उससे पहले ही उस लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया। इस तरह की छेड़खानियां मेरे साथ कई बार हुई हैं। एक बार मैं साइकिल से अपने घर वापस आ रही थी। अचानक मुझे एक बाइक वाले ने टक्कर मार दी। मैं साइकिल से गिर गई। मेरे सिर में चोट आ गई थी। मेरी किसी ने भी मदद नहीं की। वो बाइक वाला मुझे रोते हुए छोड़कर चला गया।'

    आगे सौम्या टंडन ने कहा, 'मैंने अपना पूरा बचपन उज्जैन की गलियों में बिताया है। उस दौरान मैंने खुद को संभालना सीखा। अपने आप को बचाने के लिए मैं सड़कों पर दौड़ लगाया करती थी। मुझे आज भी याद है कि किस तरह से मैं चिट्ठियां फेका करती थी। किस तरह से हम लोग दिवारों पर लिखा करते थे। मैं बहुत गोरी थी। मेरा स्किन टोन इंडियन लोगों से काफी अलग था। इस वजह से मुझे काम मिलने भी बहुत दिक्कत हुई है। गोरेपन की वजह से मुझे कई प्रोजेक्ट से बाहर किया गया।'

    गौरतलब है कि आखिरी बार सौम्या टंडन सीरियल भाभी जी घर पर हैं में नजर आई थीं। साल 2020 में सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कह दिया था। भाभी जी घर पर है को छोड़ने के बाद सौम्या टंडन ने अब तक भी टीवी पर वापसी नहीं की है। 

    Tags