तलाक के बाद भाभी जी घर पर है के सेट पर जश्न मनाती दिखीं शुभांगी अत्रे, काटा इस खुशी में केक
तलाक लेने के बाद शुभांगी अत्रे अपने शो भाभी जी घर पर है की टीम के साथ जश्न मनाती नजर आईं। चलिए जानते हैं कि शुभांगी अत्रे किस बात की खुशी मना रही हैं।
![तलाक के बाद भाभी जी घर पर है के सेट पर जश्न मनाती दिखीं शुभांगी अत्रे, काटा इस खुशी में केक तलाक के बाद भाभी जी घर पर है के सेट पर जश्न मनाती दिखीं शुभांगी अत्रे, काटा इस खुशी में केक](https://imagesv2.desimartini.com/images/202303/bhabhi-ji-ghar-pr-hain-1678868390.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
सीरियल भाभी जी घर पर है स्टार शुभांगी अत्रे ने कुछ समय पहले ही तलाक का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। तलाक का जिक्र करते हुए शुभांगी अत्रे ने बताया था कि वो बीते एक साल से अपने पति से दूर रह रही थीं। अलग होने के एक साल बाद शुभांगी अत्रे ने अपने पति पियूष पूरे को तलाक दिया है। अब तक भी शुभांगी अत्रे ने अपनी पर्सनल लाइफ के इस राज को छिपाकर रखा था। तलाक होने के बाद शुभांगी अत्रे पार्टी करने निकल गई हैं। बीती रात से सोशल मीडिया पर शुभांगी अत्रे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में शुभांगी अत्रे सीरियल भाभी जी घर पर है की टीम के साथ केक कट करती नजर आ रही हैं। इससे पहले कि आप अपना दिमाग चलाना शुरू करें उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि सीरियल भाभी जी घर पर है ने अपने 8 साल का सफर पूरा कर लिया है। इसके साथ ही शुभांगी अत्रे के शो ने अपने 2000 एपिसोड भी पूरे किए हैं।
इस खास दिन को सेलीब्रेट करने के लिए सीरियल भाभी जी घर पर है के सितारे एक छत के नीचे जमा हुए थे। इस दौरान अंगूरी भाभी ने विभूति नारायण मिश्रा, अनीता भाभी और मनमोहन तिवारी के साथ जमकर पोज दिए। तलाक की खबर देने के बाद पहली बार शुभांगी अत्रे ने इस तरह से मीडिया का सामना किया है। इस दौरान शुभांगी अत्रे बड़े ही सिंपल लुक में नजर आईं।
शुभांगी अत्रे ने अपनी टीम के लोगों के साथ कैमरे के आगे जमकर पोज दिए। गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले भी शुभांगी अत्रे के तलाक की खबर उड़ चुकी हैं। उस समय शुभांगी अत्रे ने इन सब बातों को केवल अफवाह बताया था। अब जब शुभांगी अत्रे ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है तो इस खबर ने उनके फैंस की नींद उड़ा दी है।