भाभीजी घर पर हैं के दीपेश भान पंचतत्व में हुए विलीन, बिलख बिलख कर रोए पत्नी और को-स्टार्स
भाभीजी घर पर हैं एक्टर दीपेश भान अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिंस संस्कार मुंबई में शनिवार को ही कर दिया गया है। इस मौके पर पहुंचे उनके सभी को-स्टार्स की आंखें काफी नम थी।
![भाभीजी घर पर हैं के दीपेश भान पंचतत्व में हुए विलीन, बिलख बिलख कर रोए पत्नी और को-स्टार्स भाभीजी घर पर हैं के दीपेश भान पंचतत्व में हुए विलीन, बिलख बिलख कर रोए पत्नी और को-स्टार्स](https://imagesv2.desimartini.com/images/202207/thapasha-bhana-ka-aataga-sasakara-1658586533.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
टीवी एक्टर दीपेश भान आखिरकार पंचतत्व में विलीन कर दिए गए। भाभीजी घर पर हैं सीरियल के एक्टर दीपेश भान का शनिवार सुबह निधन हो गया था। सीरियल में वो मलखान का रोल निभान के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह उन्होंने जिम की थी और उसके बाद वो क्रिकेट खेल रहे थे। तभी वो जमीन पर गिरे और उठ ही नहीं पाए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार शाम को ही उनका मुंबई के मीरा-भयंदर इलाके में हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिंम संस्कार हुआ।
इस मौके पर उनके परिवार के लोग, दोस्त और को-स्टार्स भी पहुंचे थे। रोहतास गौड़ अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे। उनके अलावा वैभव माथुर मौजूद थे जिनके साथ उनकी टीका-मलखान की जोड़ी बनती थी। चारू मलिक, शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख, आमिर अली और संदीप आनंद जैसे कलाकार अंतिंम संस्कार में पहुंचे थे और उन सभी की आंखें नम थीं। इनमें से कई कलाकारों ने उनके साथ एफआईआर नाम के सीरियल मं काम किया था।
दीपेश अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ही तीन साल पहले शादी की थी। उनका एक करीब डेढ़ साल का बेटा भी है। पिछले साल ही उन्होंने अपने पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वो हमेशा ही अपने कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। दीपेश ने भाभीजी घर पर हैं के अलावा 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' और 'बिंदास टीवी के चैंप' जैसे शोज में काम किया था। टीवी का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए कहा था, ''ऐसा लगता है कि आप मुंबई जाकर फौरन एक्टर बन जायेंगे। आपको फिल्म मिलेगी, घर के बाहर पोस्टर लगे होंगे। पर सच इससे काफी उलट है, क्योंकि मुंबई में 6 महीने बीतने के बाद ही आपके तोते उड़ने लगते हैं।''