भाग्य लक्ष्मी: सृष्टि रोड़े के बाद अपनी इस कोस्टार संग नैन मटक्का कर रहे हैं रोहित सुचांति? फैंस ने पकड़ी चोरी

    सोशल मीडिया पर ये बात आग की तरह फैल चुकी है कि भाग्य लक्ष्मी स्टार रोहित सुचांति अपनी कोस्टार ऐश्वर्या खरे को डेट कर रहे हैं।

    भाग्य लक्ष्मी: सृष्टि रोड़े के बाद अपनी इस कोस्टार संग नैन मटक्का कर रहे हैं रोहित सुचांति? फैंस ने पकड़ी चोरी

    टीवी की दुनिया में रिश्ते बनना और बिगड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। टीवी सीरियल के सेट पर सितारे झूठमूठ का रोमांस करते करते सच में एक दूसरे को दिल दे देते हैं। सेट पर इन सितारों के बीच की नजदीकियां सोशल मीडिया पर हंगामा मचा चुकी हैं। हालांकि ज्यादातर सितारे अपने डेटिंग की खबरों को गलत बता देते हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। यहां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर रोहित सुचांति की जो कि इस समय सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' में नजर आ रहे हैं। 

    बीते कुछ समय से दावा किया जा रहा है कि सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' का ये स्टार टीवी अदाकारा ऐश्वर्या खरे को डेट कर रहा है। शो में ऐश्वर्या शर्मा और रोहित सुचांति पति पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। टीवी स्क्रीन पर रोमांस करते करते रोहित सुचांति और ऐश्वर्या खरे एक दूसरे को सच में दिल दे बैठे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये खबर तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है।

    बता दें कि रोहित सुचांति ने कुछ समय पहले ही एक नया घर खरीदा है। घर खरीदने के बाद रोहित सुचांति में अपने खास दोस्तों को हाउसवार्मिंग पार्टी दी थी। इस पार्टी में ऐश्वर्या खरे भी रोहित सुचांति के घर पहुंची थीं। पार्टी के बाद ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांति ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को गलतफहमी हो गई है। फैंस को लग रहा है कि ऐश्वर्या खरे रोहित सुचांति को डेट कर रही हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।

    एक यूजर ने ऐश्वर्या खरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, तस्वीरों में आप दोनों असली कपल लग रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि रोहित सुचांति और ऐश्वर्या खरे एक दूसरे को सच में डेट कर रहे हैं। रोहित सुचांति और ऐश्वर्या खरे की इन तस्वीरों ने तो सच में इस बार सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। 

    Tags