Big Boss 17 14th November Highlights : अंकिता ने बहस के दौरान अभिषेक के साथ की ये भद्दी हरकत, खानजादी पर ईशा हुईं हैरान

    बिग बॉस 17 के 14 नवंबर के एपिसोड में अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच जुबानी जंग हुई। तो वहीं दिमाग रूम में शिफ्ट होने के बाद अंकिता और विक्की पूरे दिन एक-दूसरे से बहस करते दिखे। 

    Ankita And Abhishek

    Ankita And Abhishek

    बिग बॉस 17 के 31वें दिन बिग बॉस ने घर वालों के लिए एक चौंकाने वाली योजना बनाई थी। मंगलवार के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट के अब तक की परफॉर्मेंस पर रिपोर्ट की घोषणा के साथ हुई। कंटेस्टेंट ने रूम की अदला-बदली की और कुछ को नए घरवाले भी मिले। विक्की जैन को दिमाग रूम दिया गया, जबकि अंकिता लोखंडे दिल रूम के अंदर ही रहीं। इस एलान के तुरंत बाद अंकिता टूट गई और पूरे दिन विक्की से बहस करती रहीं। प्लेटफार्म की सफाई को लेकर एक्ट्रेस की कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से भी बहस हो गई। इस बीच अरुण माशेट्टी के कमेंट से अभी तक परेशान अनुराग डोभाल ने फैसला किया है कि वह अपनी मर्जी से शो छोड़ना चाहते हैं। 

    बिग बॉस ने जारी किया घरवालों का रिपोर्ट कार्ड

    आज का एपिसोड शुरू होते ही पहले तो बिग बॉस ने घरवालों के रिपोर्ट कार्ड दिखाए और फिर सबके रूम की अदला-बदली की गई। दिल वाले मकान में मुनव्वर, मन्नारा, ईशा, अभिषेक, अंकिता और समर्थ आ गए हैं। इसके बाद बारी आई दिमाग वाले मकान की। इसमें विक्की, अरुण, अनुराग, सना, तहलका दिमाग वाले घर में हैं फिर बारी आती है दम वाले मकान की। नील, ऐश्वर्या, खानजादी, रिंकू, नावेद और जिग्ना दम वाले मकान में हैं।

    अंकिता ने विक्की को बताया घटिया और स्वार्थी

    बिग बॉस ने एलान किया कि विक्की जैन दिमाग रूम में बहुत खुश हैं, जबकि अंकिता बहुत परेशान दिख रही हैं। विक्की अंकिता से बात करने के लिए उसके पास आता है, लेकिन अंकिता बात करने से इंकार कर रोने लगती हैं। जैसे ही विक्की अंकिता को उससे बात करने के लिए मनाता है, वह उससे उसे अकेला छोड़ने के लिए कहती है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'दांत फाड़के हंस रहा है, इतनी खुशी हो रही है तुझे? तुम बहुत सेल्फिश हो। मैं हकीकत में आप से नफरत करती हूं। तू अपने आप को बहुत होशियार समझता है? भूल जा कि हम शादी शुदा हैं।'दिन भर में दोनों कई बार झगड़ते हैं। 30वें दिन के आखिर में विक्की गार्डन एरिया में मुनव्वर और अन्य लोगों से बात कर रहा होता है जब अंकिता लोखंडे उसे बिग बॉस 17 के लिविंग रूम के अंदर बुलाती है। वहां, वह विक्की से कहती है कि उसे लगता है कि वह फेक है और उसे नाम से बुलाती है। लोखंडे कहती हैं, 'तू अच्छा पति नहीं है। होगा तू स्मार्ट , लेकिन एक पति के रूप में तू ढोंगी है।'

    एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मैं दूसरे के पति को देखती हूं तो मुझे खराब लगता है। मैं नील को देखती हूं तो मैं उसे हमेशा ऐश्वर्या के लिए मौजूद पाती हूं। मैं तेरे साथ रहके दब गई, मैंने खुद को खो दिया। बहुत दिखा दिया लोग मुझे।'विक्की चुपचाप उसकी बात सुनता है और फिर उससे पूछता है, 'क्या करना है तुझे बोल? ये ऑप्शन तो मैंने हमेशा ही दिया है। तू मुझे ढोंगी बोल दिया, फेक बोला, क्या नहीं बोला।'इसके बाद में अंकिता को अपने पति के पास जाते और बहस को शांत करने के लिए उसे गले लगाते देखा गया। उसने उससे माफ़ी भी मांगी, लेकिन उसने सुनने से इनकार कर दिया।

    अनुराग डोभाल ने लिया घर छोड़ने का फैसला

    'बिग बॉस 17' घर में लड़ाई और तनाव भरे माहौल के कारण लगातर सुर्खियां बटोर रहा है। एपिसोड में आगे दिखाया गया है कि अनुराग डोभाल की अरुण माशेट्टी के साथ जो लड़ाई हुई थी उसके बाद बिग बॉस को बीच में आना ही पड़ा। बिग बॉस की प्रॉपर्टी खराब करने और शारीरिक रूप से हिंसक होने के लिए बिग बॉस ने अनुराग को शो के अंत तक नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद अनुराग ने शो छोड़ने का फैसला किया। अनुराग को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि क्या वो घर से जाना चाहते हैं तो अनुराग ने भी 'हां' कह दिया लेकिन वो घर से नहीं जाते हैं।

    अनुराग ने की बिग बॉस से बातें

    सुबह होते ही अनुराग ने कहना शुरू किया कि उनकी कम्युनिटी की बेइज्जती हुई है और वो ये सब नहीं सह सकते हैं। किचन में फिर से लड़ाई शुरू हो जाती है। दही खाने के लिए अनुराग रिंकू से भिड़ जाते हैं। उसके बाद उनकी विक्की से भी झड़प हो जाती है। इसके बाद में बिग बॉस उन्हें समझाते हैं कि उनकी कम्युनिटी के बारे में कुछ नहीं बोला गया है लेकिन अनुराग लगातार अपनी बात पर अड़े नजर आते हैं।

    क्या अंकिता प्रेग्नेंट हैं?

    अंकिता को अचार खाने की इच्छा होती है और इससे जिग्ना वोरा और रिंकू धवन को लगता है कि वह प्रेग्नेंट है। इससे अंकिता इस धारणा को खारिज कर देती है और फिर शरमा जाती है। हालांकि अंकिता इस बात से डरी हुई है। अंकिता आगे कहते हुए दिखीं कि, 'पता नहीं मुझमें क्या कमी रह गई कि तू ऐसा ही। मेरा हो गया अब। मैं नहीं कर सकती।'

    ईशा मालवीय ने अभिजादी पर किया रिएक्ट

    ईशा नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ चर्चा करती हैं कि अभिषेक कुमार एक इमोशनल इंसान हैं लेकिन खानजादी उनका यूज़ कर सकती है। उनका मानना है कि अभिषेक कम से कम घर के अंदर तो अच्छे से रिलेशन निभाएंगे लेकिन हो सकता है कि खानजादी ऐसा महसूस न करे। इसके बाद में अभिषेक खानजादी से इसी बारे में बात करते हैं। वह सीरियस हैं लेकिन खानज़ादी कहती है कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती हैं। इसके बाद खानजादी को अभिषेक के लिए गाते हुए सुना जाता है। देर रात अभिषेक भी खानजादी के साथ एक ही बेड पर आ गए और उन्होंने उनके बीच की दूरी कम कर दी। तो दूसरी तरफ मनारा ने मुनव्वर को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए एक शायरी सुनाई।

    नील-विक्की में फिर हुई लड़ाई

    रिंकू ने अनुराग पर गुस्सा निकाला लेकिन इसके बावजूद नील और विक्की में झगड़ा हो गया। घर में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है कि दही की चोरी की गई थी या ले ली गई, जिसके कारण पहले तो हंगामा हुआ। अरुण और तहलका इस मामले को टाल देते हैं और तहलका उनके अंदर के सनी देओल को सामने लाता है।

    अंकिता ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर

    शाम को सभी कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में चिल करते नजर आए। मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल एक साथ लेटे हुए प्लेटफॉर्म एरिया की सफाई के बारे में बात कर रहे थे। इस बातचीत को सुनकर अंकिता लोखंडे ने टोक दिया। उन्होंने उन लोगों से कहा कि प्लेटफार्म एरिया को साफ करने के लिए एक इंसान काफी है। प्लेटफॉर्म क्लीन करने के लिए दो लोग नहीं लगते, मैं करते आ रही हूं हमेशा से अकेले।'अभिषेक ने उनसे कहा कि आपने कभी प्लेटफॉर्म साफ नहीं किया है। 'आपने प्लेटफॉर्म कब साफ किया? कभी नहीं किया आपने, मेरे टाइम में एक बार भी नहीं किया आपने। आपने खाली बोला है।'इस पर मुनव्वर हंस पड़े। 

    इसके जवाब में अंकिता ने उनसे ठीक से बात करने को कहा। तो अभिषेक ने कहा, 'आपको नहीं करना है, मत कीजिए। बात मत कीजिए।" अंकिता कहती है, 'यह बेहतर है' और चली जाती हैं । अभिषेक ने आगे कहा, 'आपका जब झूठ पकड़ा जाता है, आप चले जाते हैं।'फिर उन्होंने विक्की जैन से पूछा, 'विक्की भाई, इन्होंने प्लेटफॉर्म कब साफ किया है, आप बता दीजिए? अंकिता विक्की की ओर मुड़ी और कहा, 'आप बता दीजिए। आपका प्रूफ चाहिए सबको।' जैन ने कन्फ्यूजन दूर करते हुए कहा कि अंकिता और नील ने कई बार प्लेटफॉर्म साफ किया। 'पता नहीं, बारबार करने आ जाता है। है कौन? पागल। हमेशा चढ़ जाता है। जितना अच्छे से बात करु, वो चढ़ जाता है। भौंकता है हमेशा।' इसके बाद अभिषेक ने कहा, 'आप भौंकते हो, मैं नहीं।'

    यह विवाद जारी रहने पर अभिषेक ने मुनव्वर से कहा कि वह अंकिता को पोछा लगाने और बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी दे दें। इस पर अंकिता ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें मुनव्वर को यह सलाह नहीं देनी चाहिए कि उन्हें जिम्मेदारियां कैसे सौंपनी चाहिए। इसके अलावा अभिषेक ने लोखंडे पर कभी भी कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया और कहा, 'आप काम से हमेशा भाग जाते हो।'विक्की ने अभिषेक को शांत होने के लिए कहा और अंकिता ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाई और इससे अभिषेक भड़क गए। अभिषेक चिल्लाए, 'अंकिता लोखंडे जो टीवी पर 6 साल से स्टार हैं और 4 बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं उन्होंने मुझे मिडिल फिंगर दिखाई है। आपको यही आती है।' इसके बाद में विक्की जैन ने टोकते हुए समझाया कि अंकिता ने हद पार कर दी है। 

    Tags