Big Boss 17 15th November Highlights: अंकिता ने विक्की से की प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में बात, 5 सदस्यों पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा

    बिग बॉस 17 के 15 नवंबर के एपिसोड में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और 3 अन्य कंटेस्टेंट इस सप्ताह के एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए।

    Ankita And All Contestant

    Ankita And All Contestant

    बिग बॉस में 15 नवंबर के एपिसोड में एक रोमांचक मोड़ सामने आया है। घर के सभी सदस्यों को एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का मौका दिया जाएगा। कई कंटेस्टेंट एक-दूसरे से बदला लेने के लिए इस मौके का फायदा उठाते हैं। 5 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया जिसमें अंकिता लोखंडे, तहलका, खानजादी, अनुराग डोभाल और अभिषेक कुमार शामिल हैं। तो वहीं बिग बॉस के घर के अंदर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन घर के अंदर अपने खट्टे-मीठे रिश्ते के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीती रात के एपिसोड में भी बिग बॉस ने विक्की को अंकिता को शॉवर से बाहर निकालने के बारे में चिढ़ाते हुए शुरुआत की, जबकि विक्की ने खानजादी को उसके कपड़े प्रेस करने में मदद की थी। इससे अंकिता भड़क गई और एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया। 

    दिन की शुरुआत

    बिग बॉस 17 में 15 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत घर के कंटेस्टेंट को एंथम से जागने के साथ हुई। मनारा ने ऐश्वर्या और नील के सामने कहा कि उन्हें लगता है कि मुनव्वर बदल गया है। अनुराग डोभाल की तबीयत ठीक नहीं है। वो डॉक्टर के पास जाते हैं और कहते हैं कि बॉडी पेन हो रहा है। दूसरी तरफ नील और ऐश्वर्या ने मनारा को बताया कि अंकिता और विक्की दोनों ही हाइजीन का खयाल नहीं रखते हैं।अचानक बिग बॉस ने एलान किया कि आज स्पेशल नॉमिनेशन टास्क होगा और क्योंकि यह दिवाली सप्ताह है, इसमें एक ट्विस्ट होगा। वह विक्की जैन से सभी घर वालों को एक्टिविटी एरिया में इकट्ठा करने के लिए कहते हैं।

    अंकिता, खानजादी और तहलका को मिले नॉमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट

    जैसे ही कंटेस्टेंट एक्टिविटी एरिया में एंटर होते हैं, उनमें से सभी के सामने एक बजर रखा दिखाई देता है। फिर सब अपनी जगह लेते हैं और बिग बॉस इस सप्ताह के नॉमिनेशन प्रोसेस में उनका वेलकम करते हैं। हर दीपक का मतलब एक नॉमिनेशन से है और जैसे ही कंटेस्टेंट किसी को नॉमिनेट करेंगे तो दीपक बुझने लगेंगे। अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार, नील भट्ट, मनारा चोपड़ा, ऐश्वर्या शर्मा और मुनव्वर फारुकी ने अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट किया है। मुनव्वर ने कहा कि एक्ट्रेस उनके लिए एक स्ट्रांग कम्पटीशन हैं। ऐश्वर्या ने विक्की जैन को भी नॉमिनेट किया।

    जिग्ना वोरा ने अरुण माशेट्टी को इसलिए नॉमिनेट किया कि उन्होंने अनुराग के साथ अपनी लड़ाई के दौरान पर्सनल इश्यूज उठाए थे। वह तहलका को भी नॉमिनेट करती हैं। तहलका को नॉमिनेट करने वाले कई कंटेस्टेंट ने साझा किया कि उनका मानना है कि वह एक साइलेंट दर्शक हैं और जरूरत पड़ने पर नहीं बोलते हैं। मुनव्वर और ईशा ने भी उन्हें नॉमिनेट किया है। मनारा, ईशा, सना और अन्य ने खानज़ादी को नॉमिनेट किया। अंकिता ने नील और ऐश्वर्या को इस आधार पर नॉमिनेट किया कि उनका गेम बहुत कमजोर है। इसके बाद में बिग बॉस ने दिमाग रूम के सदस्य में से एक और कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करने के लिए कहा तो सभी ने अभिषेक का नाम लिया। सनी ने अभिषेक का नाम अनाउंस किया और अरुण ने रीजन बताया कि हर जगह गुस्सा दिखाना सही नहीं है।

    5 सदस्य हुए नॉमिनेट

    चूंकि रिंकू ने इम्यूनिटी चैलेंज जीत लिया है इसलिए वह बिग बॉस 17 के घर के अंदर इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गई। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 5 सदस्य नॉमिनेट हुए जिसमें अंकिता, सनी और खानजादी का नाम शामिल है। पिछले एपिसोड में अपना आक्रामक स्वभाव दिखाने वाले अनुराग डोभाल को बिग बॉस ने पहले ही शो के अंत तक सभी राउंड के लिए नॉमिनेट कर दिया था। इस सप्ताह का नॉमिनेशन शुरू होने से पहले, बिग बॉस ने उन्हें छुट्टी लेने के लिए कहा क्योंकि प्रोसेस को देखना मुश्किल हो सकता है और अन्य कंटेस्टेंट को भी बताया कि वे अनुराग पर अपना वोट बर्बाद न करें।

    अभिषेक ने घर में मचाया बवाल

    अनुराग ने अरुण और सनी के सामने कहा कि अभिषेक को लग रहा होगा कि विक्की भैया ने नॉमिनेशन में अभिषेक का नाम दिया होगा। अनुराग ने आगे कहा कि सारा ठीकरा विक्की भैया के सिर पर फोड़ना है। तो वहीं अभिषेक के सामने विक्की अपनी सफाई देते नजर आए। ऐश्वर्या ने कहा कि अंकिता सच्चाई की मूर्ति बनती है लेकिन कितनी झूठी है। अरुण और सनी ने अभिषेक को बताया कि तुम्हारे नाम पर सबसे ज्यादा उंगली सना उठा रही थी। किसने अभिषेक का नाम लिया, इसको लेकर घर में तहलका मच गया। सना ने अपनी सफाई दी और कहा कि उन्होंने अभिषेक का नाम नहीं लिया है। सना कहती हैं कि सबसे पहले अरुण ने अभिषेक का नाम लिया फिर विक्की सना को समझाने आ गए।

    अभिषेक ने लिया अंकिता से पंगा

    अंकिता ने टॉपर टॉपर कहकर अभिषेक को चिढ़ाया जिसके बाद अभिषेक ने पलटकर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अपने नाम को बरकरार रखिए। वैसी हरकतें करिए। आप नीचे से टॉपर हैं। अभिषेक ने कहा कि 'आप की गलतियां इतनी बड़ी हैं कि आप अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगी।' उधर अंकिता और विक्की के बीच कहासुनी होती है। अंकिता कहती हैं कि उन्हें वो समय नहीं देते हैं। विक्की कहते हैं कि उन्हें उनकी टोन से प्रॉब्लम होती है। घर में नहीं बैठे हैं शो में हैं। जब वो सारा काम करके आते हैं, तब वो टेढ़ी बात करती हैं अंकिता ये भी बताती हैं कि उनका प्रेग्नेंसी को लेकर ब्लड टेस्ट हुआ है। अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। अंकिता शिकायत करती हैं कि वो सबके साथ हंसकर बात करता है, सबके साथ गेम खेल रहा है। फिर विक्की बातों-बातों में खुलासा कर देते हैं कि उन्होंने अभिषेक को नॉमिनेट करवाया।

    सना की विक्की और ईशा से हुई लड़ाई

    सना ने विक्की के सामने कहा कि आपने ये कहा था कि अभिषेक के मामले में सना का नाम ले लेना। जब ये बात विक्की से पूछी गई तो वो बहाने बनाने लगे। इसके बाद सना ने कहा कि अब आप यहां पर सबको इंफ्लुएंस कर रहे हैं। अनुराग ने अरुण और सनी से कहा कि वो खुद बुरा नहीं बन रहा और सना को बुरा बना रहा है, ये बात समझ नहीं आ रही है क्या! इसके बाद दिमाग वालों के बीच जमकर बहस होती है। दूसरी तरफ ईशा, समर्थ मिलकर सना को समझाते हैं कि उन्हें विक्की की नहीं सुननी चाहिए। इसी बीच सना और ईशा के बीच बहस होने लगी। सना ने कहा कि ईशा शुरुआती हफ्ते में पूरी कंफ्यूज रही। तो वहीं खानजादी ने विक्की से कहा, 'पहले भगवान है, फिर बिग बॉस और फिर विक्की भैया।'

    अभिजादी में हुई मीठी तकरार

    अभिषेक एक बार फिर खानजादी को मनाने की कोशिश करते हैं। खानजादी उनसे शिकायत करती हैं कि जाकर किसी और से मनारा से फ्लर्ट करो। सना ने बाद में अरुण और तहलका के सामने जाकर सॉरी बोला। तब अरुण ने सना को समझाया कि पहले ही इस मकान में बाकियों की तुलना में एक सदस्य कम है, एक वो वोट करके एक और कम कर दिया। मनारा ने मजाक-मजाक में मुनव्वर का मजाक उड़ाया, क्योंकि उनका घर बदल गया है। वो दिल के मकान में आ गए हैं। रात में सना विक्की और अंकिता के पास जाती हैं और उनसे कहती हैं कि अरुण और सनी से उनका सबकुछ ठीक हो गया है। फिर मुनव्वर अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते हैं। दम के कमरे में खूब मौज-मस्ती होती है। 

    Tags