Big Boss 17 Promo : विक्की के हेयरकट को लेकर घर में मचा बवाल, अरबाज ने उड़ाया अभिषेक और समर्थ का मजाक
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार अरबाज़ और सोहेल घरवालों को रोस्ट करते हुए दिखने वाले हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए करीब 1 महीना बीत चुका है। इस 1 महीने में शो में नजर आए सभी कंटेस्टेंट अब खुलकर गेम खेलने लगे हैं। इस शो के दौरान टीवी इंडस्ट्री की स्टार ईशा मालवीय समर्थ जुरेल के साथ कई मुद्दों पर बात करती दिखीं। दोनों के बीच शो के दौरान कई बातों पर मतभेद साफ दिखा। इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में ईशा और समर्थ कोजी होते हुए नजर आए। उनकी ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए हैं और खूब कमेंट कर रहे हैं। सलमान खान ने वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में ईशा और खानजादी के बीच टास्क करवाकर खानजादी को रूला दिया। सामने आए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में अरबाज खान और सोहेल खान घरवालों के मजे लेते दिखे।
बिग बॉस 17 के प्रोमो में हम देख सकते हैं कि विक्की जैन आईना निहारते हुए दिख रहे हैं। सनी तहलका ने विक्की की शक्ल में कुछ बदलाव देखे और पूछा कि क्या उसने 'कटिंग' यानी बाल कटवाए हैं। विक्की खुद को शीशे में देखते और अपने बाल ठीक करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद हम देखते हैं कि सनी तहलका बिग बॉस से शिकायत करते हैं और बाल कटवाने के लिए भी कहते हैं। उन्होंने अरुण माशेट्टी से इस पर चर्चा की। यहां तक कि मनारा चोपड़ा को भी इसके बारे में पता चलता है और वह बिग बॉस के सामने अपनी मांग रखती हैं और कहती हैं कि वह भी बाल कटवाना चाहती हैं और अपने बालों को कलर भी करवाना चाहती हैं। वह बिग बॉस को उनके पक्षपातपूर्ण रवैये के लिए नाराज हो जाती हैं।
बिग बॉस पूरे घर को लिविंग एरिया में बुलाते हैं। अब बिग बॉस ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बारे में घर के अन्य सदस्यों को कोई जानकारी नहीं थी। बिग बॉस ने खुलासा किया कि उन्होंने दो कंटेस्टेंट को बहुत समझाने की कोशिश की कि उनकी कुछ मांगे उनके खिलाफ जा सकती हैं। हालांकि, दोनों कंटेस्टेंट ने उनकी बात नहीं मानी और उनसे कहा कि वे चीजों को संभाल लेंगे। बिग बॉस तब तक अंकिता लोखंडे और विक्की को दी जाने वाली स्पेशल सर्विस बंद कर देते हैं, जब तक कि सभी घरवाले उनकी मांग से सहमत नहीं हो जाते। विक्की और अंकिता सबके सामने चुप नजर आ रहे हैं। तो वहीं संडे के आज के वीकेंड का वार में अरबाज और सोहेल खान घरवालों के मजे लेते हुए नजर आएंगे। अरबाज समर्थ और समर्थ की टांग खींचते भी नजर आने वाले हैं। आप सभी इस करारे वीकेंड का वार के लिए तैयार रहें।