Big Boss 17 Promo : ऐश्वर्या लेंगी अंकिता से बदला, नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स दुश्मन को बनाएंगे दोस्त
बिग बॉस में नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं। सभी नए और पुराने पुराने कंटेस्टेंट बेदखल होने की रडार पर हैं। बिग बॉस 17 छोड़ने वाला तीसरा कंटेस्टेंट कौन होगा?

Aishwarya Vs Ankita
बिग बॉस 17 के घर में काफी कुछ हो चुका है। लड़ाई-झगड़ों और विवादों से घर का माहौल पिछले कुछ समय से काफी गर्म है। अब घर में ईशा मालवीय को अभिषेक कुमार और खानजादी की नजदीकियों से जलन हो रही है। तो वहीं अंकिता और विक्की की जुबानी लड़ाई काफी आगे बढ़ गई है। अंकिता उनके दिमाग रूम में जाने से बिल्कुल खुश नहीं है और अंकिता ने विक्की की पर्सनालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता अभिषेक से भिड़ गई और उन्हें मिडिल फिंगर दिखाई। आज रात के आने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी।
प्रोमो में नॉमिनेशन करने के लिए बिग बॉस ने नॉमिनेशन को हाल ही में सेलिब्रेट हुई दिवाली का टच दिया गया है। 'दिए जलते हैं' गाने से माहौल और इंटेंस हो गया है। सोनिया बंसल और मनस्वी ममगई के बेघर होने के बाद नॉमिनेशन का एक नया दौर शुरू हो गया है। तो वहीं अनुराग और अरुण की लड़ाई के बाद से ही बिग बॉस ने अनुराग को शो के अंत तक के लिए नॉमिनेट कर दिया है। वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर जान चाहते हैं। बिग बॉस ने घोषणा की है कि सभी कंटेस्टेंट जिसे भी नॉमिनेट करना चाहते हैं उनके नाम दिया बुझा देंगे जिस कंटेस्टेंट के नाम के जितने ज्यादा दिए बुझेंगे उन्हें घर से बेघर होना पड़ेगा। सभी कंटेस्टेंट को ये मौका दिया जाएगा।
प्रोमो में हम देख सकते हैं कि ऐश्वर्या शर्मा अंकिता लोखंडे के नाम का दिया बुझाती हैं और कहती हैं ये बिना मुद्दों के लड़ती हैं। तो वहीं मुनव्वर भी उन्हें दोस्ती के नाम पर दलील देते हुए अंकिता का दिया बुझा देते हैं। ये देखकर मनारा चोपड़ा खूब मुस्कुराती हैं। दूसरी तरफ अरुण और अनुराग अभिषेक के नाम का दिया बुझाते हैं। इतना ही नहीं अंकिता भी तुरंत ऐश्वर्या से बदला लेते हुए उनके नाम का दिया बुझाते हुए कहती हैं कि 'ना मेरी तुमसे कभी जली है और ना ही जलेगी। जिसपर ऐश्वर्या उन्हें सेम टू यू कहती हैं और अंकिता मुस्कुराते हुए थैंक्यू कहती हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता की विक्की और अभिषेक कुमार से जबरदस्त लड़ाई हुई है। इस जुबानी जंग में अंकिता ने पहले अपनी पति विक्की को खूब सुनाया फिर प्लेटफार्म की सफाई को लेकर अभिषेक से भिड़ गई और उन्हें मिडिल फिंगर दिखाई जिसे देखकर अभिषेक तमतमा गए फिर विक्की ने उन्हें शांत किया। तो वहीं दही चोरी को लेकर नील और विक्की में झड़प हुई। दूसरी तरफ इन दिनों 'अभिजादी' काफी ट्रेंड कर रहा है। दोनों का प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है जो अभिषेक की एक्स गर्ल फ्रेंड और समर्थ की मौजूदा गर्ल फ्रेंड ईशा मालवीय को रास नहीं आ रहा है।