पवित्रा पुनिया के घर बारात ले जाने के लिए तैयार हुए एजाज खान, शुरू हुईं शादी की तैयारियां

    एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है।

    पवित्रा पुनिया के घर बारात ले जाने के लिए तैयार हुए एजाज खान, शुरू हुईं शादी की तैयारियां

    एजाज खान और पवित्रा पुनिया टीवी के उन सितारों में से एक हैं जिनकी लव स्टोरी बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी। बिग बॉस 13 के दौरान लड़ाई करते करते एजाज खान और पवित्रा पुनिया कब एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे ये बात किसी को पता ही नहीं चली। बीते 2 साल से एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे के साथ हैं। अब तो एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक दूसरे के साथ लिव इन में भी रहना शुरू कर दिया है। यही वजह है जो लंबे समय से फैंस एजाज खान और पवित्रा पुनिया की शादी का इंतजार कर रहे हैं। 

    इसी बीच एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। खबरों की मानें तो जल्द ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में बात करते हुए एजाज खान ने कहा, 'हां ये बात सच है कि हमारी शादी की बात चल रही है। हमारे पास इस समय समय नहीं है। हमारे परिवार के लोग पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। सभी को इंडिया बुलाने में थोड़ा समय तो लगेगा।'

    आगे एजाज खान ने कहा, 'हम अपनी शादी को ग्रैंड नहीं बनाने वाले हैं। हालांकि मैं चाहता हूं कि परिवार का हर एक सदस्य हमारी शादी का हिस्सा बने। पवित्रा पुनिया का मानना है कि हमारे पास कभी भी शादी करने के लिए समय नहीं होगा। जब भी मौका मिले हमें शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि मैं ये बात नहीं मानता। मेरे लिए दोनों के परिवार का साथ होना बहुत जरूरी है। जैसे ही सब पक्का होगा हम लोग अपने फैंस को जरूर बताएंगे।'

     गौरतलब है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया के परिवार ने काफी समय पहले ही उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी थी। हालांकि एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे को समय देना चाहते थे। यही वजह है जो एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने पहले एक दूसरे को समझना जरूरी समझा। बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया साथ हैं।