बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई ने जड़ा था राजीव अदातिया को झन्नाटेदार चांटा? अब जाकर खुली टीवी की नागिन की पोल
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रश्मि देसाई, राजीव अदातिया के गाल पर चांटा मारती नजर आ रही हैं।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। राजीव अदातिया इस समय बिग बॉस 16 की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। बिग बॉस 16 के एपिसोड देखने के बाद राजीव अदातिया अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। बीते साल राजीव अदातिया ने बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। जिसके बाद राजीव अदातिया को खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनने को मिला था। बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया ने जमकर हंगामा मचाया था। इसी बीच बिग बॉस 15 के समय की एक वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है।
खुद राजीव अदातिया ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में रश्मि देसाई, राजीव अदातिया को चांटा मारती दिख रही हैं। वीडियो में उमर रियाज, राजीव अदातिया और रश्मि देसाई वर्कआउट की बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में उमर रियाज रश्मि देसाई से कह रहे हैं कि अगर तुझे वर्कआउट करना है तो तू नाइट सूट में भी वर्क आउट कर सकती है। लोगों का वर्कआउट करना नहीं है। राजीव अदातिया कहते हैं कि मैं तो नाइट सूट में वर्कआउट कर सकता हूं। ये बात सुनते ही रश्मि देसाई राजीव अदातिया के गाल पर चांटा मार देती है।
चांटा पड़ते ही राजीव अदातिया का बड़ा ही क्यूट सा रिएक्शन आता है जिसे देखकर रश्मि देसाई स्माइल कर देती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजीव अदातिया ने लिखा है कि बीत सीजन में बल का प्रयोग किया गया है। इस वीडियो को देखकर राजीव अदातिया की हंसी छूट गई। ऐसे में राजीव अदातिया ये वीडियो शेयर करने से खुद को नहीं रोक सके। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर सभी लोग हंस रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि घर से निकलने के बाद राजीव अदातिया ने भी ये वीडियो पहली ही बार देखी है।