बिग बॉस ने मौका पाते ही रखा घरवालों की दुखती रग पर हाथ, खून चूसने के लिए भेजे मेहमान
बिग बॉस 16 के घर में जल्द ही कुछ मेहमानों की एंट्री होने वाली है। ये मेहमान आकर घरवालों का जीना हराम करने वाले हैं।
![बिग बॉस ने मौका पाते ही रखा घरवालों की दुखती रग पर हाथ, खून चूसने के लिए भेजे मेहमान बिग बॉस ने मौका पाते ही रखा घरवालों की दुखती रग पर हाथ, खून चूसने के लिए भेजे मेहमान](https://imagesv2.desimartini.com/images/202212/bigg-boss-16-1671608795.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस 16 का खेल समय के साथ दिलचस्प होता चला जा रहा है। बिग बॉस शो में नजर आ रहे सितारों को अपनी उंगलियों पर नचा रहे हैं। बिग बॉस कहर बनकर सितारों पर बसर रहे हैं। इसी बीच घरवालों को टॉर्चर करने के लिए बिग बॉस ने एक काम और कर डाला है। बिग बॉस ने घर में कुछ मेहमान भेज दिए हैं। ये मेहमान घर में रह रहे सितारों के लिए आफत बनने वाले हैं। इस बात का सबूत बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो है। इस प्रोमो में बिग बॉस के घर में कुछ अनजान चेहरे घूमते नजर आ रहे हैं। ये लोग बिग बॉस के घर के नए मेहमान होंगे।
ये मेहमान घरवालों को काफी तंग करने वाले हैं। वहीं कंटेस्टेंट चाहकर भी इन मेहमानों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। इन मेहमानों के आते ही घरवालों को बिग बॉस फ्रीज कर देंगे। बिग बॉस 16 के प्रोमो में एक लड़का शालीन भनोट के पास जाकर चिकन खाता नजर आ रहा है। चिकन की मदद से ये लड़का शालीन भनोट को चिढ़ाएगा। फ्रीज होने की वजह से शालीन भनोट कुछ भी नहीं कर पाएंगे।
शालीन भनोट के बाद बिग बॉस सुंबुल तौकीर खान को टारगेट करने वाले हैं। सुंबुल तौकीर खान के पास एक आदमी आएगा जो कि उनके पिता की तरह ड्रेसअप होगा। ये आदमी सुंबुल तौकीर खान को एक लैटर पढ़कर सुनाने वाला है। ये लैटर सुंबुल तौकीर खान के पिता ने भेजा होगा। ये बात जानकर सुंबुल तौकीर खान इमोशनल हो जाएंगी। हालांकि टास्क में होने की वजह से सुंबुल तौकीर खान कुछ बोल नहीं पाएंगी। सुंबुल तौकीर खान बार बार इस आदमी को नजरअंदाज करेंगी।
गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के अलावा बाकी सदस्यों को भी ऐसा ही सरप्राइज मिलने वाला है। इसके अलावा बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और एमसी स्टैन की जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। एमसी स्टैन की कड़वीं बातें सुनकर टीना दत्ता जमकर आंसू बहाएंगी। इतना ही नहीं प्रियंका चौधरी 25 लाख रुपए की कुर्बानी देकर अंकित गुप्ता को बचाएंगी।