बिग बॉस 16: मंडली पर भारी पड़ा नॉमिनेशन टास्क, प्रियंका-अर्चना के बाद अब आपस में किसे करेंगे नॉमिनेट
मंडली अब अकेले कैसे खेलेंगे गेम, कौन किसे करेगा नॉमिनेट

Bigg Boss 16 promo
बिग बॉस 16 का गेम इस वीकेंड के बाद और ज्यादा मज़ेदार हो गया है। अब घर में सिर्फ 7 सदस्य बचे हैं जिसमें से 4 सदस्य मंडली के हैं और पांचवे शालीन भनोट भी मंडली का हिस्सा बनने की राह में हैं। ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में मंडली अपने ही साथीदार को नॉमिनेट करने की जंग में आगे आ गये हैं। अब देखने में मज़ा आने वाला है कि मंडली से शिव ठाकरे, MC स्टैन, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर अहलुवालिया आपस में कैसे एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं।
बिग बॉस के नए एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में घरवालों को नॉमिनेशन का टास्क परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। इस टास्क में कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर अपने रास्ते से हटाना है। इस टास्क में सबसे पहला मौका निमृत को मिलता है जिसका फायदा उठाते हुए वो सबसे पहले प्रियंका चाहर चौधरी को अपने रास्ते में से हटाते हुए उनको नॉमिनेट कर देती हैं। अगले मौके में सुंबुल, शालीन को नॉमिनेट करती हैं और शिव अर्चना को। ऐसे में अब नॉमिनेट होने के लिए शिव, सुंबुल और निमृत खड़े हैं। लेकिन MC स्टैन टास्क परफॉर्म करने से ही इनकार कर देते हैं। साथ ही प्रियंका भी अपना टास्क स्टैन को मौका देती हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि मंडली के सदस्य अब गेम आपस में कैसे खेलेंगे और आपस में किसे नॉमिनेट करेंगे?
बता दें, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट बन कर घर में आई थीं। उनके काम को ऑडियंस ने बायस्ड बताया क्योंकि फराह ने प्रियंका कोवैंप बताया और टीना दत्ता की क्लास लगा दी। फराह के इस काम को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया है। इंस्टाग्राम पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बायस्ड बताया जिसके बाद उन्हें कमेंट आप्शन ही बंद करना पड़ा। अब इस हफ्ते का इंतजार हो रहा है।