बिग बॉस 16 प्रोमो: प्रियंका ने दी शिव को एक्सपोज करने की धमकी, शालीन-टीना में भी भिड़ंत
बिग बॉस 16: शालीन ने टीना को कहा बेबी और फिर कुछ इस तरह भड़क उठीं एक्ट्रेस

बिग बॉस 16 में लगातार घमासान का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स आपस में बुरी तरह से भिड़ते नजर आ रहे हैं। बीते बुधवार के एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान जबरदस्त घमासान देखने को मिली है। सुंबुल और प्रियंका के बीच झगड़ा हुआ और उसमें पूरा घर कूद पड़ा। इसके बाद घर का माहौल एकदम बदल सा गया। आने वाले एपिसोड्स में ये बवाल और भी जारी रहेगा, जब बिग बॉस रूम नंबर 2 और 6 को बंद कर देंगे और इसके सदस्य रूम नंबर 4 के लिए लड़के नजर आएंगे।
प्रोमो में शिव और प्रियंका के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई जाएगी। प्रियंका शिव की सच्चाई जमाने के सामने लाने की धमकी देंगी। लेकिन फिर भी दोनों रूम नंबर 4 के लिए जमकर भिड़ते नजर आएंगे।
इसके अलावा एक और प्रोमो में निमृत शालीन से पूछती दिखेंगी कि घर में सबसे इरीटेटिंग सदस्य कौन हैं। इस पर शालीन टीना का नाम लेते हैं। वो बताते हैं कि कैसे टीना काफी खीझने वाले काम करती हैं। उन्होंने एक जेस्चर भी दिखाया कि टीना कैसे आजकल एक्ट करने लगी हैं। इस पर टीना, प्रियंका और अर्चना भड़क जाते हैं और बोलते हैं कि शालीन कितना नीचे गिर गए हैं। अपनी एक बात में शालीन टीना को बेबी भी बोल देते हैं। टीना इस पर गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, ''बेबी होगी तेरे घर पे।'' शालीन दोबारा इस पर बात टीना से भिड़ने के लिए आते हुए नजर आते हैं।
फिलहाल घर में शालीन, शिव, टीना और प्रियंका नॉमिनेटेड सदस्य हैं। इनमें से कोई एक सदस्य इस बार बाहर हो जाएगा। हो सकता है कि आगे आने वाले एपिसोड्स सलमान खान होस्ट न करें। खबरों के मुताबिक इस बार फराह खान या करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान अब सीधा फिनाले होस्ट करने आएंगे। तब तक ये दो सेलेब्स ही मोर्चा संभालेंगे।