बिग बॉस 16: साजिद खान को चाहकर बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकते मेकर्स, मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी
खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 के मेकर्स चाहकर भी साजिद खान को अपने शो से बाहर नहीं कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे।
साजिद खान बिग बॉस 16 के उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं जो कि हमेशा हेटर्स के निशाने पर बने रहते हैं। पहले ही दिन से लोग साजिद खान को बिग बॉस 16 से बाहर करने की गुजारिश कर रहे हैं। लोगों का दावा है कि एक मीटू के आरोपी को नेशनल टीवी पर नहीं दिखाया जाना चाहिए। जबकि कलर्स टीवी साजिद खान को जमकर प्रमोट कर रहा है। कई बार साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मुहिम भी चलाई जा चुकी है। हालांकि इतना सब होने के बाद भी मेकर्स के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसी बीच साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स चाहकर भी साजिद खान को शो से बाहर नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं साजिद खान तो अभी बिग बॉस 16 के घर में लंबा टिकने वाले हैं। इसकी वजह साजिद खान का कॉन्ट्रैक्ट है। रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान 15 जनवरी से पहले बिग बॉस के गेम से नहीं आउट होंगे। साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट में ये बात साफ लिखी गई है कि वो शो में 15 जनवरी तक रूक सकते हैं। ऐसे में मेकर्स चाहकर भी साजिद खान को बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकते।
ये बात जानकर साजिद खान के हेटर्स हैरत में पड़ गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि मेकर्स जानबूझकर इस बात की छिपा रहे हैं। बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान लगभग हर हफ्ते नॉमिनेट होते हैं लेकिन वो शो से नहीं निकाले हैं। वोट्स न मिलने के बाद भी साजिद खान की पोजिशन टस से मस नहीं हुई है। ये बात अब लोगों की समझ में आ गई है। यही वजह है जो आम जनता ने एक बार फिर से बिग बॉस 16 के मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि साजिद खान लगातार बिग बॉस 16 के खेल को गंभीरता से ले रहे हैं। साजिद खान अपने हिसाब से मंडली को चलाने की कोशिश करते हैं। हालांकि हाल ही में खुद साजिद खान ने गुस्से में अपनी ही मंडली को तोड़ने का ऐलान कर दिया था।