बिग बॉस 16: निमृत कौर की कैप्टेंसी को छीनने के लिए पागलों की तरह दौड़े शालीन भनोट, घरवाले हैरान
निमृत कौर अहलूवालिया को बिग बॉस एक बड़ा झटका देते हुए कैप्टेंसी के कार्य से हटा देते हैं। इसके बाद देखिए उनकी गद्दी पर कैसे बैठने के लिए शालीन भनोट करने वाले हैं कड़ा मुकाबला।
निमृत कौर अहलूवालिया- शालीन भनोट
बिग बॉस 16 को शुरू हुए बस कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन बवाल मचना तो पहले दिन से ही शुरू हो रखा है। शो में काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है।ऐसे में शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बनी रहे। उसके लिए शो के मेकर्स ने अब नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें ये बताया गया है कि एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को घर में कप्तान की पोजीशन से हटा दिया गया है है। एक्ट्रेस को बिग बॉस ने खुद घर का कप्तान बनाया था क्योंकि वह शो में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी थीं।
नए प्रोमो की बात करें तो इसमें बिग बॉस निमृत कौर अहलूवालिया को फोन के जरिए बताते हैं कि उन्हें उन्हें कैप्टेंसी से निकाल दिया गया है। इसके बाद छोटी सरदारनी एक्ट्रेस काफी परेशान दिखती है और बिग बॉस जल्द ही इस बात का ऐलान करते हैं कि वह बाकी कंटेस्टेंट्स को निमृत को नए कप्तान के तौर पर बदलने का मौका देंगे। उनका कहना है कि जो कोई भी पहले गार्डन एरिया में रखे गए गोंग को बजाता है। उसका मुकाबला निमृत से होगा और यदि वो जीतता है तो उसे ही बिग बॉस हाउस का विजेता बनाया जाएगा। जैसे ही बिग बॉस का ऐलान शालीन भनोट सुनते हैं तुरंत ही गार्डन एरिया में रखा गोंग वो बजा देते हैं। इसके बाद प्रोमो में निमृत और शालीन के बीच कड़ा मुकाबला होता हुआ दिखाई देता है। यहां देखिए बिग बॉस 16 से जुड़ा हुआ नया प्रोमो।
इसी प्रोमो में सुंबुल तौकीर खान भी इमोशनल होते दिखाई देती हैं। इम्ली की एक्ट्रेस रोते हुए कहती है कि हर कोई सोचता है कि वह अभी भी एक बच्ची है और बहुत इमैच्योर है। उनके को कंटेस्टेंट्स साजिद खान और गोरी नागोरी को उन्हें संभालते हुए दिखाई देते हैं। वैसे बिग बॉस के घर में आगे और क्या-क्या बवाल होने वाला है वो देखने वाली बात है।