बिग बॉस 16: शालीन-अर्चना ने दोहराया सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल वाला टास्क, घरवालों पर भड़के करण जौहर

    बिग बॉस 16: शालीन-अर्चना ने दोहराया सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल वाला टास्क, घरवालों पर भड़के करण जौहर

    ये टास्क देख कर आपको शहनाज़ और सिद्धार्थ जरुर याद आयेंगे होंगे 

    बिग बॉस 16: शालीन-अर्चना ने दोहराया सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज़ गिल वाला टास्क, घरवालों पर भड़के करण जौहर

    बिग बॉस 16 ऑडियंस का सबसे फेवरेट शो बना हुआ है। शो सबसे ज्यादा TRP के साथ टॉप पर बना हुआ है। लेकिन क्या आपने ध्यान दिया इस सीजन में भी वही हो रहा है को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के सीजन में हुआ था। इस हफ्ते करण जौहर शो के होस्ट बन कर आये हैं। फिल्ममेकर ने घरवालों से वही टास्क करवाए जो बिग बॉस 13 के फिनाले में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल से करवाए थे।

    करण जौहर ने घरवालों को 40 साल वाली एक सिचुएशन दी। अर्चना बूढी औरत और शालीन बूढ़े आदमी के किरदार में एक्टिंग करते दिखे। अर्चना ने 40 साल वाले अपने अवतार में शालीन को ओवरएक्टिंग के लिए अवार्ड दिया। वहीं MC स्टैन को काम करने की सलाह दी। देखिये-

    वैसे कुछ ऐसा ही टास्क सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल ने अपने सीजन में भी किया था। शहनाज़ को परफॉर्म करते देख सलमान खान तो अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए थे।

    बता दें, बिग बॉस का आज का एपिसोड मज़ेदार होने वाला है। आज करण जौहर अर्चना गौतम को टास्क में उनके बदले के लिए उन्हें फटकार लगाने वाले हैं। लेकिन अर्चना यहां भी फिल्ममेकर की बात को काटते हुए अर्चना अपनी ही बातों में लग जाती है जिसके बाद करण को उन्हें चुप करवाना पड़ा। आज के एपिसोड में एविक्शन का बड़ा ड्रामा होने वाला है।

    Tags