बिग बॉस 16: दलजीत कौर की विदाई से पहले ये काम करना चाहते हैं शालीन भनोट, हो रहा है इस बात का अफसोस
बिग बॉस 16 से बाहर आते ही शालीन भनोट ने सलमान खान के शो को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। शालीन भनोट ने बताया कि वो किस तरह से घर में बुरे दौर से गुजरे हैं। इसके साथ ही शालीन ने अपनी एक्स वाइफ को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।

बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद भी शालीन भनोट उबर नहीं पा रहे हैं। बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट ने काफी कुछ देखा है। कई बार तो शालीन भनोट का हाल ऐसा हो गया कि कोई उनसे घर में बात करने वाला तक नहीं बचा था। टीना दत्ता ने शालीन भनोट को बिग बॉस 16 के घर में जमकर परेशान किया था। बिग बॉस 16 की वजह से शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं। इसी बीच शालीन भनोट ने बिग बॉस 16 को लेकर जहर उगलना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शालीन भनोट ने दावा किया है कि अपनी एक्स दलजीत कौर की शादी से पहले वो क्या काम करना चाहते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शालीन भनोट ने कहा, 'मैंने अब तक भी दलजीत कौर से मुलाकात की नहीं है। शादी से पहले मैं दलजीत कौर से मिलने वाला हूं। मैं उससे बात करूंगा। दलजीत कौर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है। ये बात जानकर मुझे अच्छा लग रहा है। सबको जिंदगी में आगे बढ़ने का हक है। दलजीत कौर ने किसी और को चुनकर सही फैसला लिया है।'
बिग बॉस के बारे में बात करते हुए शालीन भनोट ने बताया, 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे एक्टर कहते हैं। लोग मुझे जोकर कहते हैं। लोगों का मनोरंजन करने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। मेरे अंदर का एक्टर कभी भी मर नहीं सकता। एक्टिंग के अलावा मुझसे कुछ और उम्मीद करना बेकार है। मैं सालों से एक्टिंग कर रहा हूं। मेरे अंदाज में केवल एक्टिंग नजर आती है। जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं लोग मुझे बताते हैं कि मैंने बिग बॉस 16 का खेल बहुत अचेछे से खेला है। ये बात सुनकर मुझे अच्छा लगता है।'
शालीन भनोट ने आगे बताया, 'मैं कई बार नौटंकी भी करता हूं। मुझे अजीबोगरीब कपड़े पहनना पसंद है कभी कभी मैं डांस भी करता हूं। लोग मेकरे नेचर के बारे में नहीं जानते हैं। यही वजह है जो लोग मेरी मजाक बनाना शुरू कर देते हैं। बिग बॉस 16 के घर में मैंने बहुत बुरा दौर देखा है। बिग बॉस 16 में जाना मेरे लिए बहुत बुरा साबित हुआ।'