Bigg Boss 17: इतिहास में पहली बार शो से एकसाथ बाहर जाएंगे 5 कंटेस्टेंट्स, इनकी जगह लेंगे ये बड़े सितारे
सलमान खान के शो में आने वाला है ये बड़ा ट्विस्ट, बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड्स देखकर घूम जाएगा दर्शकों का सिर

Salman Khan Bigg Boss OTT 2
हर बार की तरह सलमान खान का नया शो बिग बॉस 17 भी टीवी की टीआरपी बटोरने में लगा है। इस बार मेकर्स कंटेस्टेंट्स को घर से निकाल ही नहीं रहे हैं। सिर्फ घर से अब तक सोनिया और मानस्वी ही बाहर हुए हैं जबकि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत और सना रईस खान घर का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन इतने लोगों की खिचड़ी दर्शकों को इन दिनों कुछ खास पसंद नहीं रही थी और इसलिए मेकर्स ने एक नया फैसला लिया है।
टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो घर से अब एक साथ 4 से 5 सदस्यों की छुट्टी हो सकती है। ये सदस्य घर से बाहर हो जाएंगे। लेकिन ये कौन होंगे, वो तो बाद में ही पता चलेगा। लेकिन एक और ट्विस्ट ये ही है कि घर में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी होंगी। नए कंटेस्टेंट्स के तौर पर अध्यन सुमन, पूनम पांडे, तस्नीम नुराकर, फ्लोरा सैनी और भवीन भानुशाली का नाम सामने आया है। लेकिन फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है। ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा।
फिलहाल सलमान खान की अनुराग डोभाल की खटपट सामने आई थी। सलमान खान हमेशा की तरह इस वीकेंड का वार पर भी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई दिए थे।
प्रेग्नेंसी का भी चल रहा है मसला
घर के अंदर एक भूचाल और आया हुआ है। अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी का मामला भी इस शो में चल रहा है। अंकिता भी श्योर नहीं हैं कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। इसलिए ऐसा सामने आया कि एक्ट्रेस ने घर के अंदर अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी कि क्या वो घर में रहती हैं या बाहर जाएंगी।