Bigg Boss 17: लड़ाई में बहन का नाम बीच में घसीटते ही अरुण पर भड़के अनुराग डोभाल, नेशनल टीवी पर उड़ाई धज्जियां
बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में अरुण ने अनुराग डोभाल की बहन पर भद्दा कमेंट किया। जिसकी वजह से अनुराग डोभाल ने बिग बॉस 17 के घर में हंगामा खड़ा कर दिया।
'बिग बॉस 17' के बीते एपिसोड में खूब हंगामा देखने को मिला। जहां एक तरफ बिग बॉस ने घरवालों के कमरे को बदलकर हंगामा मचा दिया वहीं अरुण और अनुराग डोभाल की लड़ाई ने सबको परेशान कर दिया। 'बिग बॉस 17' के वीकेंड के वार में सलमान खान ने अनुराग डोभाल पर निशाना साधा था। जिसके बाद से ही घरवाले अनुराग डोभाल को चुगरखोर बता रहे थे। वहीं 'बिग बॉस 17' के बीते एपिसोड में अनुराग डोभाल घरवालों की गलतफहमी दूर करते नजर आए। ये गलतफहमी दूर करना अनुराग डोभाल को काफी महंगा पड़ गया है।
'बिग बॉस 17' के बीते एपिसोड में अरुण और अनुराग डोभाल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। अरुण और अनुराग डोभाल के बीच की बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि घर में तोड़फोड़ करने की नौबत आ गई। लड़ाई के दौरान अरुण ने बार बार अनुराग डोभाल को चुगलखोर बताया। इतना ही नहीं अरुण ने गुस्से में आकर अनुराग डोभाल की बहन को लेकर भी कमेंट कर दिया।
हालांकि अनुराग डोभाल ने अपनी बेटी की कसम खाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। अरुण ने अनुराग की एक भी बात नहीं सुनी। बस फिर क्या था... अरुण और अनुराग डोभाल की लड़ाई एक अलग ही लेवल पर जा पहुंची। दीवाली के मौके पर अरुण और अनुराग डोभाल बम की तरह फट गए। अरुण ने मौका मिलते ही अनुराज डोभाल के एनजीओ पर भी कमेंट कर डाला। बिग बॉस 17 के बीते एपिसोड में अनुराग डोभाल कहते दिखे, जो भी कहना है मुझे बोलो... मेरी बहन को बीच में घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। इस झगड़े का मेरी बहन से कोई ताल्लुख नहीं है। मैं नहीं चाहता कि बिग बॉस के घर में मेरे रिश्तों पर आंच आए।
अरुण और अनुराग डोभाल की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस को बीच में आना पड़ गया। गुस्से में बिग बॉस ने अनुराग डोभाल को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर डाला।