Bigg Boss 17: अनुराग ने मुनव्वर की नाबालिग गर्लफ्रेंड होने का खोला राज, मनारा ने उड़ाया मज़ाक
अनुराग ने बताया मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड की सच्चाई, नाबालिग के प्यार में थे पागल?
बिग बॉस 17 में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो पर सलमान खान की भांजी अलीजेह अपनी पहली फिल्म फर्रे प्रोमोट करने पहुंची थीं। शो के दौरान सलमान ने भांजी को करियर में आगे बढ़ने की एडवाइस के साथ अपने पिता सलीम खान की सलाह भी उन्हें दी जो करियर में आगे चल कर उन्हें काम आएगी। इस बीच बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा भी हुआ जो काफी हैरान करने वाला है।
यूके राइडर अनुराग डोभाल पिछले कुछ दिनों से सलमान खान से नाराज चल रहे थे। इसलिए गेम में उनका कोई खास योगदान देखने को नहीं मिला। लेकिन आज जब उन्होंने गेम में कंट्रीब्यूट करने के लिए बात कही तो वो हैरान करने वाली थी। अनुराग ने मुनव्वर फारुकी के बारे में कहा कि वो बाहर की जिंदगी में नाबालिग लड़की को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, टास्क खत्म होने के बाद मनारा अपने खास दोस्त मुनव्वर से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानने की कोशिश करती है। लेकिन मुनव्वर शो पर अपने निजी रिश्तों के बारे में बात करने से साफ मना कर देता है। आगे अनुराग ने मनारा को बताया कि मुनव्वर की उसके पिछले शो की एक गर्लफ्रेंड थी और वह नाबालिग थी। इसके बारे में जानकर मनारा हैरान हो जाती है। एक्ट्रेस ने तंज कसते हुए कहा क्या ये स्टैंड-अप कॉमेडियन असल में 18 साल की लड़की को डेट कर रहा है। आगे अनुराग ने कहा, ‘जो वो पिछले शो में था ना, उसमें से उसकी गर्लफ्रेंड थी, तब तो वो नाबालिक थी अभी बालिग हुई है।’ वैसे यहां अनुराग शायद लॉकअप में मुनाव्वर की खास दोस्त बनी अंजली अरोड़ा की बात कर रहे हैं। हालांकि, नाम सामने नहीं आया।