Bigg Boss 17 में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस दिया हिंट तो सदस्यों का ये था रिएक्शन

    अंकिता लोखंडे को खट्टा खाने का करता है मन, घर के इन सदस्यों के आगे कबूली बात

    Bigg Boss 17 में प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? एक्ट्रेस दिया हिंट तो सदस्यों का ये था रिएक्शन

    बिग बॉस 17 में आए दिन दिलचस्प चीजें जानने और देखने को मिलती हैं। लड़ाई झगड़ों के अलावा भी घर के सदस्य अन्य चीजों से घर का माहौल बनाते हैं। फिलहाल घर में मुनव्वर और मानारा के अलावा अंकिता लोखंडे भी हाईलाइट्स में बनी हुई हैं। दरअसल पिछले दिनों उनकी और विक्की कौशल की काफी लड़ाइयां हुई हैं। इससे दोनों के रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता दिखा लेकिन अंकिता ने विक्की पर कई तरह के आरोप भी लगा दिए। लेकिन इन सबके बीच में एक गुड न्यूज की भी भनक लग रही है।

    दरअसल घर में पीछे एपिसोड में जो हुआ उससे लग रहा है कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं। अंकिता दरअसल रिंकू धवन और जिगना के सामने कहती हैं कि उन्हें हर शाम उल्टी जैसा महसूस होता है और खट्टा खाने का मन करता है। इतना सुनते ही दोनों अंकिता से मजे लेने लगती हैं। अंकिता को लगता है कि ये प्रॉब्लम है लेकिन रिंकू और जिगना कहती हैं कि ये तो अच्छी वाली प्रॉब्लम है। इसके बाद अंकिता कहती हैं, ''नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है... अब इस घर में क्या ही होगा... सब बंद है यहां।'' लेकिन जिगना और रिंकू आगे बोलती हैं, ''पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ।'' अंकिता इस बात पर राजी हो जाती हैं और कहती हैं, ''मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।'' 

    इन सब बातों से लग रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। अचानक से घरवालों ने भी अंकिता का ख्याल रखना शुरू कर दिया है। अब ये स्क्रिप्ट का ही कोई हिस्सा है या कुछ और। या सच में अंकिता प्रेग्नेंट हैं। ये तो समय के साथ पता चल ही जाएगा।

    पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस लगातार किन्ही ना किन्हीं वजहों से बिग बॉस में ही रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने खुलकर घर के अंदर अपने और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप के बारे में बात की थी। वो मुनव्वर को बता रही थीं कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत उनकी जिंदगी से अचानक ही एक दिन चले गए थे।  

    Tags