Bigg Boss 17: नावेद सोल का घर से पत्ता हुआ साफ, लेकिन बिग बॉस 17 में अभी ये बड़ा ट्विस्ट आना है बाकी
Bigg Boss 17: नावेद सोल का हुआ एलिमिनेशन, ऑडियंस नहीं बल्कि घरवालों ने किया बाहर

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'बिग बॉस 17' इस वक्त दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स भी अपनी पूरी जान फूंकते रहते हैं ताकि वो ज्यादा से ज्यादा हाईलाइट हो सकें। फिलहाल अभी तक घर से काफी कम लोग निकले हैं। सोनिया और मानस्वी ही घर से बेघर हुए हैं। लेकिन इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस बेस्ड इंफ्लुएंसर नावेद सोल को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नावेद को ऑडियंस ने नहीं बल्कि खुद घरवालों ने ही निकाला है। घर के सदस्यों के बीच वोटिंग हुई और उन्होंने नावेद का पत्ता साफ कर दिया। नावेद के बाहर होने के पीछे ज्यादातर ने उनकी भाषा को जिम्मेदार ठहराया कि वो हिंदी नहीं बोल पाते हैं। कई बार कंटेस्टेंट्स ने उनको वैसे भी इस बारे में बोला है। जैसे सना रईस। सना और नावेद इस बात को लेकर आपस में भिड़ भी गए थे। नावेद के जाने से जाहिर सी बात है कि उनके फैंस निराश होंगे।
5 लोग होंगे बाहर?
मीडिया में तो अभी एक खबर ये भी चल रही है कि शो से बहुत कम लोग निकले हैं इसलिए अब एक बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए घर से एक साथ 4 से 5 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लेकिन साथ मे ही कुछ कंटेस्टेंट्स को अंदर भी लाया जाएगा जो गेम को पटलने में पूरा जोर लगाएंगे। नए कंटेस्टेंट्स के तौर पर अध्यन सुमन, पूनम पांडे, तस्नीम नुराकर, फ्लोरा सैनी और भवीन भानुशाली का नाम सामने आया है। हालांकि अभी कुछ ऑफिशियली कंफर्म नहीं है।
वहीं पिछले एपिसोड के अपडेट्स की बात करें तो विक्की कौशल का दर्द छलक रहा है। उन्होंने कहा है कि वो सिर्फ अंकिता के पति के रूप मे ही जाने जा रहे हैं। शो में अब तक अंकिता और विक्की की काफी लड़ाइयां भी हो चुकी हैं।