Bigg Boss 17 Promo: समर्थ-अभिषेक संग अपने रिलेशन को लेकर गेम में फंस गई ईशा, सलमान ने कहा शो में कोई अस्तित्व नहीं

    टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय जो समर्थ और अभिषेक संग अपने रिश्तेके कारण शो में नजर आ रही थीं आज उसी रिश्ते में फंस चुकी हैं। जिसपर सलमान खान भी उन्हें कहते नजर आए "आपका कोई अस्तित्व ही नहीं बचा।  

    Bigg Boss 17 Promo: समर्थ-अभिषेक संग अपने रिलेशन को लेकर गेम में फंस गई ईशा, सलमान ने कहा शो में कोई अस्तित्व नहीं

    Bigg Boss 17 में नजर आ रही टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने शो में खूब हंगामा मचाया है पर अपने दिमाग और गेम से नहीं बल्कि केवल अपने पर्सनल रिलेशनशिप से। एक्ट्रेस का शुरुआत से ही कोई स्टैंड नजर नहीं आया। वह शो में दिखीं तो सिर्फ समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के साथ कभी झगडतीं हुईं तो कभीं इश्क फरमाती हुईं। इसके अलावा एक्ट्रेस का कुछ अपना देखने को नहीं मिला जिससे अब फैंस भी बोर हो चुके हैं। आपको बता दें, कि मजेदार बात तो यह है की अब सलमान खान ने भी उनके बोरिंग गेम पर चुप्पी तोड़ दी है।

    सलमान खान ने किया खुलासा
    Bigg Boss 17 के इस वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो आउट हो चुका है जिसमें शो होस्ट सलमान खान घर के सभी सदस्यों को एक-एक करके समझाते और उनकी क्लास लगाते नजर आए। यहीं एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय की क्लास लेते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के मुताबिक बॉलीवुड के भाई जान ने एक्ट्रेस ईशा के गेम पर कई बड़े खुलासे भी किए।

    कोई मुद्दा नहीं बचा
    उड़ारियां फेम ईशा मालवीय कई बार अपने लव ट्रायंगल को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने बोरिंग गेम को लेकर चर्चा में बन गई हैं। दरअसल रीसेंट प्रोमों के मुताबिक सलमान खान ने ईशा की जमकर क्लास लगाई है जिसमें वह कहते दिखे कि " ईशा आपकी बाहर की जर्नी का कंटीन्यूशन हमने घर में तो देख लिया लेकिन अब आपकी कोई नई कहानी देखने को नहीं मिल रही। जिसमें सलमान खान का सीधा निशाना एक्ट्रेस के मुद्दों पर था जो आज तक उनके फैंस को भी देखने नहीं मिला। यहीं भाईजान ने आगे बढ़ते हुए कहा "आपको जो स्टार्ट इस शो में मिला है वो सिर्फ अभिषेक और समर्थ के कारण ही मिल पाया है लेकिन अब वो खत्म हो चुका है। इधर शो होस्ट सलमान खान के कहने का मतलब साफ है कि एक्ट्रेस अभी तक जितना भी दिखीं हैं वह केवल अपने एक्स बॉयफ्रेंड और करेंट बॉयफ्रेंड के कारण ही दिख पाई हैं।                                                                      

    अपना अस्तित्व खो बैठी हैं ईशा
    यहीं प्रोमो के मुताबिक सलमान खान एक्ट्रेस को यह भी बताते नजर आए की वह शो में अपना अस्तित्व खो बैठी हैं। अब कोई भी उन्हें सीरियस नहीं लेता, साथ ही वह यह बोलते दिखे कि ईशा को सबने अपना कंपटीशन मानना छोड़ दिया है क्योंकि घर में उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है।   

    Tags