Bigg Boss 17: आंखों में मिर्च झोंकना विक्की-अंकिता-ईशा को पड़ा भारी, बिग बॉस ने पलटा गेम
बिग बॉस 17 का एक प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है, जिसमें ईशा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन की क्लास लगती हुई दिखाई दी है। फैंस उसे देखकर काफी हैरान है।
![Bigg Boss 17: आंखों में मिर्च झोंकना विक्की-अंकिता-ईशा को पड़ा भारी, बिग बॉस ने पलटा गेम Bigg Boss 17: आंखों में मिर्च झोंकना विक्की-अंकिता-ईशा को पड़ा भारी, बिग बॉस ने पलटा गेम](https://imagesv2.desimartini.com/images/202401/bigg-boss-17-1705495511.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस 17 के फिनाले में बस अब कुछ ही हफ्ते बाकी है। ऐसे में शो के अंदर मौजूद सभी घरवाले अपना बेस्ट देने में लगे हुए हैं। टिकट टू फिनाले पाने और नॉमिनेशन से बचने के लिए बिग बॉस ने इस वक्त घरवालों को एक टास्क दिया है। उस टास्क में सभी घरवालों को दो टीम ए और बी में बांटा गया है। पहले ए टीम की बारी आती है जिसके दो सदस्यों को बजर को पकड़े रहना होता है। ऐसे में दूसरी टीम के सदस्य ये कोशिश करते हैं कि ए टीम के लोगों को हराया जाए। टीम ए में मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी मौजूद है। वहीं, टीम बी में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा और आयशा खान है। ऐसे में टीम ए को हराने के लिए टास्क शुरू होने से पहले ही टीम बी के सदस्यों ने मिर्च-मसाले छिपा दिए थे, जिसको लेकर बिग बॉस भड़कते हुए दिखाई दिए। ऐसे में टीम बी को क्या सजा दी गई इससे जुड़ा प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर कलर्स चैनल द्वारा एक प्रोमो शेयर किया गया है। प्रोमो की शुरुआत में दिखाई देता है कि ईशा विक्की जैन के कहने पर मिर्च मसाले छिपाती हुई दिखाई देती है। वहीं, अंकिता लोखंडे औऱ आयशा खान भी घर के बाकी कोनों में ऐसा ही कुछ करते नजर आते हैं। बिग बॉस ये बात अनाउंस करते हुए टीम ए के सदस्यों को बता देते हैं कि अपनी बारी आने से पहले ही टीम बी के सदस्यों ने मिर्च मसाले छिपाना शुरू कर दिया था। ऐसे में बिग बॉस कहते हैं कि अब टीम ए के सदस्य ही ये तय करें कि उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ प्रोमो।
बिग बॉस 17 का प्रोमो देख भड़के फैंस
बिग बॉस 17 से जुड़े प्रोमो पर फैंस कई तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- विक्की भाई को कौन-कौन सुरंग तक छोड़ने जाएगा। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- अंकिता को शो से निकालो यार।