Bigg Boss 17: बेटी सुंबुल के बाद पापा तौकीर हसन खान भी लेंगे सलमान खान के शो में हिस्सा?
बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट बनकर एंट्री मारेंगे सुंबुल के पापा तौकीर हसन खान? यहां जानिए
बिग बॉस ओटीटी 2 के खत्म होते ही अब बिग बॉस 17 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बिग बॉस 17 की थीम सहित कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान के शो की थीम सिंगल वर्सेस कपल रहेगी। कपल और सिंगल का मिक्चर इस बार देखने को मिल सकता है। शोज में सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच में कई बार वैसे कपल्स आए हैं लेकिन वो सिंगल ही होकर खेले हैं।
वही कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अर्जित तनेजा, जिया मनेक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा, ऐलिस कौशिक, अभिषेक मल्हान, जिया शंकर जैसे सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 के दौरान बिग बॉस ने खुद ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस के घर में आने का ऑफर दिया था। उनके साथ कपल थीम में नील भट्ट भी साथ आ सकते हैं।
अब लेटेस्ट कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सलमान खान के शो में सुंबुल के पिता तौकीर हसन खान की एंट्री हो सकती है। दरअसल टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सुंबुल के पापा तौकीर को अप्रोच किया गया है और उनसे बातचीत चल रही है। अगर वो मान जाते हैं तो उनकी सलमान खान के शो में एंट्री पक्की है।
जब बिग बॉस 16 शुरू हुआ था तब से तौकीर खान चर्चा में थे। वो बेटी को बिग बॉस के घर में छोड़ने आए थे। उसके बाद वो बाकी कंटेस्टेंट्स को भी कुछ ना कुछ बोलते नजर आए थे। कहा जाता है कि उन्होंने फहमान खान और सुंबुल तौकीर की दोस्ती तुड़वाई थी। इसके बाद तौकीर हसन खान ने जब इस उम्र में दूसरी शादी की तो वो और भी हाईलाइट हो गए थे।
उनके अलावा लोग को टीना की मम्मी को भी शो में लाने के लिए कह रहे थे। टीना की मम्मी बिग बॉस 16 में उस वक्त हाईलाइट हो गई थीं जब उन्होंने एकला चलो रे गाना गाते हुए एंट्री की और अपनी बेटी की बजाय उन्होंने श्रीजीता को गले से लगा लिया था। अचानक से उन्हें पता चला कि ये तो उनकी बेटी नहीं है।