Bigg Boss 17: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनव होंगे सलमान खान के शो का हिस्सा? ये सीजन होने वाला है है मज़ेदार
अक्षरा के अभिनव उर्फ़ जय सोनी होंगे बिग बॉस 17 का हिस्सा
ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा के पति अभिनव का किरदार निभाने वाले जय सोनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले महीने एक्टर को ये रिश्ता से विदा कर दिया गया। लेकिन अब ऑडियंस को एक्टर बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। रिपोर्ट की मने तो जय सोनी बिग बॉस 17 में नज़र आ सकते हैं। मेकर्स की तरफ से एक्टर को अप्रोच किया गया था जिसके लिए उन्होंने अपनी हां कर दी है। अब एक्टर बिग बॉस 17 में अपना गेम खेलते दिख सकते हैं।
जय सोनी को टीवी का पॉपुलर शो ससुराल गेंदा फूल में ईशान का किरदार निभा कर पहचान मिली थी। इस शो के बाद एक्टर को कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, भाग बकूल भाग, झलक दिखला जा और नच बलिये शो में देखा गया है। अब एक्टर को बिग बॉस 17 में देखना मजेदार होने वाला है।
बिग बॉस 17 धमाकेदार होने वाला है। रिपोर्ट की माने तो अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ शो में नज़र आने वाले हैं। इस सीजन के लिए इस कपल ने 200 जोड़ी से ज्यादा कपड़े खरीद लिए हैं। दूसरी जोड़ी के तौर पर नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल है।हालांकि, अभी इनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इन कंटेस्टेंट को शो में देखने के बाद अब बिग बॉस में असली अवतार में देखने का इंतजार हो रहा है।
बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने वाली है। सलमान खान शो के होस्ट है जिनसे जुड़े प्रोमो भी रिलीज़ कर दिए गए हैं। ये सीजन सितारों से भरा होने वाला है। अब देखना है कौन ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बना पाता है और कौन जाता है घर।