बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने बयां किया अपना दर्द, कोलकाता से ऐसे धक्के खाते हुए ज्वाइन की थी टीवी इंडस्ट्री

    हाल ही में एक इंटरव्यू में टीना दत्ता ने खुलासा किया कि मैंने कोलकाता से मुंबई तक आने मैं काफी रिजेक्शन झेले हैं। उन्होंने कहा कि वह काफी इमोशनल हैं।  

    Tina Dutta

    Tina Dutta

    फेमस टेलीविज़न एक्ट्रेस टीना दत्ता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से हैं। एक्ट्रेस कई पॉपुलर शो का हिस्सा रही हैं। टीना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक फेमस वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस टीना दत्ता ने पहले मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया ऑडिशन से पहले की घबराहट और रिजेक्शन के बारे में भी खुलकर बात की।

    कोलकाता से मुंबई आने के बारे में 'उतरन' की एक्ट्रेस ने कहा, 'शुरुआती दिनों में तालमेल बिठाना मुश्किल था। इंडस्ट्री में सिर्फ 80% लोग वेलकम कर रहे थे बाकी 20% नहीं कर रहे थे। लेकिन ऐसा तो हर जगह होता है चाहे वह कॉर्पोरेट सेक्टर हो या कोई और सेक्टर हर जगह ऐसा ही होता है लेकिन आपको बस पेशेंस रखना चाहिए कि आपको बस वहीं टिके रहना है। इसके साथ ही पॉजिटिव भी रहना होगा और हर चीज के लिए पॉजिटिव अप्रोच भी रखनी होगी और आखिरकार चीजें सही हो जाएंगी। मेरे साथ भी यही हुआ।'

    टीना ने आगे कहा, 'तो जब मैं मुंबई आई तो बेशक यह मुश्किल था। मेरी हिंदी बहुत खराब थी। अभी भी मेरा थी और था में बहुत झोल होता है। लेकिन यह ठीक है क्योंकि लोग मुझे सुधारते रहते हैं। क्योंकि बांग्ला में हम पानी भी खाते हैं, खाना भी खाते हैं और चाय भी खाते हैं। हम सब कुछ खाते हैं। इसलिए यह कई बार मुश्किल हो जाता है, लेकिन ठीक है। आपको बस पेशेंस रखना है, पॉजिटिव रहना है, सभी निगेटिविटी को नजरअंदाज करना है और लाइफ में आगे बढ़ना है।'

    यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऑडिशन से पहले चिंतित थीं, बिग बॉस 16 फेम ने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मैं अभी भी चिंता से गुजरती हूं। मैं अभी तक ऐसी ही हूं। शूटिंग के पहले दिन मैं बहुत घबराई हुई थी और बहुत चिंतित थी। मैं जो भी नया किरदार निभाती हूं, मैं अभी भी बहुत घबराई हुई होती हूं। इसके साथ ही चिंतित और उत्साहित रहती हूं। सब मिले-झुले इमोशन होते हैं। लेकिन हां ऑडिशन के लिए जाने से पहले ही मुझे लगता है कि मेरी धड़कनें तेज़ हो रही हैं। लेकिन डरना, चिंतित होना, कोल्ड फीट होना ठीक है। कोई बात नहीं।'

    टीना ने आगे कहा, 'आपको सांस लेनी चाहिए, सांस अंदर और सांस छोड़नी चाहिए। बस अपना बेस्ट देना चाहिए और घर आने के बाद आपको महसूस करना चाहिए कि मैंने अपना 100 % दिया है। दिन के आखिर में रिजल्ट डेस्टिनी है, लेकिन अंदर से आपको पता होना चाहिए कि मैंने अपना 100 % दिया है। मैंने जो भी किरदार को निभाती हूं तो ध्यान देती हूं मेरा मेकअप, बाल, सब कुछ सही है या नहीं। मैंने अपनी लाइन्स की अच्छे से प्रैक्टिस करती हूं।'

    'हम रहे न रहे हम' की एक्ट्रेस ने रिजेक्शन के बारे में बताया कि आजकल लोग रिजेक्शन का दर्द झेल नहीं पाते हैं और यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसा नहीं है कि मुझे रिजेक्ट नहीं किया गया है। मैंने 20-25 ऑडिशन दिए और मुझे रिजेक्ट कर दिया गया। लेकिन कोई बात नहीं, आपको बस यह मानना होगा कि यह किरदार मेरे लिए नहीं था। मैं यहां फिट नहीं हूं या मुझे इससे कुछ बेहतर मिलने वाला है। आपको बस पेशेंस रखना होगा और शांत रहना है, बस इतना ही आप कर सकते हैं।'

    Tags