बिग बॉस ओटीटी 2: शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे रुबीना दिलैक के एक्स, सलमान ने दिया ऑफर

    बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव भी शो में नजर आ सकते हैं। 

    बिग बॉस ओटीटी 2: शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे रुबीना दिलैक के एक्स, सलमान ने दिया ऑफर

    रियलिटी शो की दुनिया में एक नहीं बल्कि कई सारे शोज कदम रख चुके हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी का नाम भी शामिल है। इसके दूसरे सीजन को लेकर चर्चा इस वक्त जोरों पर चल रही है। बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर कई सेलेब्स के नाम शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव के भी शो में आने की बात इस वक्त सामने आ रही है। शो में कदम रखकर एक्टर धमाल मचा सकते हैं।

     एक्टर अविनाश सचदेव को लेकर उनसे जुड़े सूत्रों ने इंडिया फोरम को इस बात की जानकारी दी है। उनका इस मामले में कहना है कि अविनाश को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। उनका यहां तक की नाम भी तय किया जा चुका है। वैसे यहां दिलचस्प बात ये है कि अविनाश सचदेव की गर्लफ्रेंड पलक पुर्सवानी भी इस शो का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने खुद इस शो के लिए हामी भरी है। लेकिन रही बात अविनाश सचदेव की तो उन्होंने इस बात को लेकर किसी भी तरह की कंफर्मेशन नहीं दी है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो दो एक्स पार्टनर शो के दौरान आपस में टकाएंगे और काफी सारा हंगामा शो के दौरान देखने को मिलेगा। 

    वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 का दूसरा प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने इस प्रोमो के जरिए दूसरा सीजन शुरू होने की जानकारी तक दी थी। प्रोमो में बताया गया था कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू होने वाला है। बिग बॉस ओटीटी 2 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा और हर कोई इसे फ्री में देख सकता है। सामने आई जानकारी के मुताबिक ये शो 3 महीने से ज्यादा चल सकता है। वैसे टाइम जैसे-जैसे आगे होता जाएगा लोगों को इससे जुड़ी नई जानकारियां मिलती जाएगी। 

    Tags