Bigg Boss17: इस वीकेंड के वार पर अंकिता लोखंडे ने पहना था 1 लाख 19 हजार का भारी भरकम लहंगा
अंकिता लोखंडे Bigg Boss 17 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर एक मल्टीकलर के प्रिंटेड लहंगे में नज़र आईं जिसकी कीमत लाखों की है।
Bigg Boss 17 में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर खूब लाइम लाइट बटोर रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने डॉमिनेटिंग नेचर और अपने पति विक्की जैन संग हुई बहस को लेकर सुर्खियों में अपनी जगह बना ही लेती हैं। लेकिन इस बार अंकिता लोखंडे शो में अपने एक्सपेंसिव क्लोथिंग को लेकर लाइम लाइट में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने इस वीकेंड का वार पर एक शानदार मल्टीकलर का प्रिंटेड लहंगा वेयर किया जिसकी कीमत 1 लाख से भी कई ज्यादा है।
1.19 लाख लहंगा
इन दिनों एक्ट्रेस अपने लहंगे को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने Bigg Boss 17 के इस दिवाली सेलिब्रेशन वाले वीकेंड का वार पर एक खूबसूरत डिटेल्ड मल्टी कलर लहंगा पहना था जिसकी कीमत ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। Intagram के मशहूर पेज biggbossxoutfits के मुताबिक अंकिता लोखंडे के इस लहंगे की कीमत 1 लाख 19 हजार 500 रुपये है। यहीं अगर बात की जाए एक्ट्रेस के लहंगे की तो वह बेहद खूबसूरत है और उसकी चोली भी काफी डिज़ाइनर है। जिसपर स्टोंस से डिटेल्ड हैवी वर्क देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस की ज्वैलरी
एक्ट्रेस के खूबसूरत लहंगे के बाद अगर बात की जाए उनकी डिज़ाइनर ज्वैलरी की तो वह भी प्राइस में कुछ कम नहीं है। biggbossxoutfits के मुताबिक अंकिता लोखंडे की ज्वैलरी भी काफी महंगी है। जिसमें उनके कुंदन के नेकलेस की कीमत 16 हजार 995 रुपये है। और वहीं दूसरी तरफ उनकी इयरिंग्स की कीमत 3 हजार 296 पये है।
शो में एंट्री से पहले भी चराई थी लाइम लाइट
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे Bigg Boss 17 में एंट्री से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनके फैंस बेसब्री से यह जानना चाहते थे कि क्या वह सच में शो में नज़र आने वाली हैं या नहीं। लेकिन फैंस के बीच खलबली तो तब मची जब यह खबर सामने आई कि एक्ट्रेस शो के अंदर 200 कपड़े लेकर जाने वाली हैं। हलांकि तब तक अंकिता ने खुद इस बात पर कोई खुलासा नहीं किया था।