Bigg Boss17 Elimination: सना रईस खान का शो से पत्ता हुआ साफ, अरुण के गर्दन पर भी लटकी थी तलवार
Bigg Boss17 के सभी नोमिनेट कंटेस्टेंट्स में से सना रईस खान को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बेघर कर दिया गया है।
Bigg Boss17 में इन दिनों काफी एंटरटेनमेंट और घमासान देखने को मिल रहा यहीं शो में हर हफ्ते किसी न किसी सदस्य को शो से निकाला जा रहा है जिससे शो और तेज़ी से आगे बढे। लेकिन पिछले हफ्ते के एलिमिनेशन के बाद घर वालों के साथ साथ ऑडियंस को भी काफी जोर का झटका मिला था क्योंकि हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि रिंकू जी इस बार एलिमिनेट होंगी। पर तहलका भाई उर्फ सनी आर्य के फिजिकल होने के कारण उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। यहीं अब खबरों के मुताबिक सना रईस खान को सबसे कम वोट्स मिलने के कारण शो से एविक्ट कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सना और अरुण महाशेट्टी के वोट्स में ज्यादा अंतर नहीं था अगर सना रईस खान के कुछ वोट्स ज्यादा होते तो अरुण को घर से बेघर होना पड़ता।
सना रईस खान का शो से पत्ता हुआ साफ
सना रईस खान शो में शुरुआत से ही काफी एक्टिव नहीं थीं हलांकि वह एक वकील हैं उनकी पर्सनालिटी तो काफी बोल्ड होनी चाहिए थी लेकिन शो में वो ऐसी बिलकुल नहीं दिखीं। और जब घर वालों द्वारा उन्हें इस कारण पर नोमिनेट किया गया कि वह शो में एक्टिव नहीं लगती तो केवल तभी वो अपने लिए लडती नज़र आई। इसी के साथ शो में सना की पर्सनालिटी काफी कंफ्यूसिंग और बोरिंग दिखी है। जिसके कारण उनकी वो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आईं। यही वजह है जिससे उन्हें सबसे कम वोट्स मिले और वह भी घर से बेघर हो गईं।
अरुण पर भी लटकी थी तलवार यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी कुछ दिनों पहले ऑडियंस को अपने बात करने के अनोखे अंदाज़ और वर्ड्स से फैंस को काफी एंटरटेन कर रहे थे लेकिन जब से उनका करीबी दोस्त सनी आर्य शो से बाहर हुआ है वह शो में ज्यादा नज़र नहीं आ रहे थे। जिसके कारण इस हफ्ते उन्हें इतने कम वोट्स मिले और अगर उनके वोट्स सना से थोड़े भी कम होते तो उन्हें घर से जाना पड़ता।