जेठालाल-दयाबेन का वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने बताया कैसा होता है पति-पत्नी का रिश्ता, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ा एक वीडियो एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दयाबेन और जेठालाल के मजेदार सीन को दिखाया गया है।

    जेठालाल-दयाबेन का वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने बताया कैसा होता है पति-पत्नी का रिश्ता, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

    सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को बहुत पसंद आता है। शो में जब दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी नजर आ रही थी उस वक्त इसकी बात ही अलग थी। लेकिन इन दिनों दिशा वकानी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन अभी भी जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं। उन्हीं में से एक वीडियो खुद एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही बताया कि पति-पत्नी का रिश्ता आखिर कैसे होता है? 

    दरअसल स्मृति ईरानी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ा हुआ दिखाई दिया है। वीडियो की पहली क्लिप में जेठालाल दयाबेन से पूछते हैं, "जब भगवान अकाल बंट रहा था तब कहां घूम रही थी तू?" दयाबेन करारा जवाब देते हुए कहती हैं, "आपके साथ फेरे ले रही थी।' इसके बाद दूसरी क्लिप में दयाबेन जेठालाल से पूछती हैं, "मुझे बताएं एक किलो गेहूं में कितने दाने होते हैं?" वह जवाब देता है, "मुझे क्या पता?" तब दयाबेन उसे बादाम खिलाती है, और उससे फिर पूछती है, "अब बताइए एक दर्ज़न में कितने किलो होते हैं?" जैसा कि वह सही उत्तर देता है, 12। तब दयाबेन कहती हैं, "देखा बादाम का कमाल।" वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- स्टोरी से ये सीख मिलती है कि जिन लोगों ने फेरे लिए हैं उन्हें बादाम जरूर खाने चाहिए।

    स्मृति ईरानी के वीडियो की फैंस ने की तारीफ

    स्मृति ईरानी के इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैडम इस बादाम को राहुत गांधी तक पहुंचा दीजिएगा प्लीज। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बिल्कुल सही। लोगों को स्मृति ईरानी का ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आया है। 

    Tags