CID में नजर आ चुके इस टीवी स्टार की एक्सीडेंट में हुई मौत, 3 इडियट में निभाया था अहम किरदार

    टीवी के कई बड़े शोज में काम कर चुके टीवी एक्टर अखिल मिश्रा की मौत हो गई है। एक एक्सीडेंट की वजह से अखिल मिश्रा ने अपनी जान गंवा दी। 

    CID में नजर आ चुके इस टीवी स्टार की एक्सीडेंट में हुई मौत, 3 इडियट में निभाया था अहम किरदार

    टीवी और सिनेमा जगत के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कई बॉलीवुड फिल्में और टीवा शोज में काम कर चुके एक्टर निखिल मिश्रा का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से निखिल मिश्रा गिर गए। इस दौरान निखिल मिश्रा का देहांत हो गया। इस खबर पर किसी को भी यकीन ही नहीं हो रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए निखिल मिश्रा को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी है। वहीं टीवी और बॉलीवुड सितारे भी निखिल मिश्रा के देहांत पर शोक जाहिर कर रहे हैं। 

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस समय निखिल मिश्रा के साथ हादसा हुआ उस समय उनकी पत्नी घर पर नहीं थीं। निखिल मिश्रा की पत्नी हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में निखिल मिश्रा की पत्नी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। निखिल मिश्रा की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि निखिल मिश्रा ने सुजैन बर्नर्ट के साथ शादी की थी। 

    निखिल मिश्रा ने सुजैन बर्नर्ट की मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई थी। सेट पर हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गई ये बात किसी को पता नहीं चली। जिसके बाद निखिल मिश्रा ने सुजैन बर्नर्ट के साथ शादी कर ली। निखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट को उनकी मौत के बाद सदमा लग गया है। परिवार के लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि गिरने की वजह से किसी की मौत हो सकती है।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि निखिल मिश्रा अभी केवल 58 साल के ही थे। निखिल मिश्रा को फिल्म 3 इडियट के लिए जाना जाता है। फिल्म में निखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था। इस किरदार की वजह से निखिल मिश्रा रातों रात फेमस हो गए थे। लोग आज भी निखिल मिश्रा के किरदार को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। 

    Tags