तलाकशुदा बोलकर चिढ़ाने वालों पर भड़कीं दलजीत कौर, शादी होते ही समाज के ठेकेदारों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    बिग बॉस स्टार दलजीत कौर ने शादी होते ही अपने हेटर्स की क्लास लगा दी है। दलजीत कौर ने उन सब लोगों की बोलती बंद कर दी है जो उनको तलाकशुदा कहकर चिढ़ाते थे। 

    तलाकशुदा बोलकर चिढ़ाने वालों पर भड़कीं दलजीत कौर, शादी होते ही समाज के ठेकेदारों को दिया मुंहतोड़ जवाब

    टीवी अदाकारा दलजीत कौर बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में दलजीत कौर ने अपने मंगेतर के साथ दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद दलजीत कौर पति निखिल पटेल के साथ साउथ अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी। दलजीत कौर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसी बीच दलजीत कौर ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दे दिया है। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में दलजीत कौर ने बताया कि बीते कुछ सालों में लोगों ने उनको कितने ताने मारे हैं। इसके साथ ही दलजीत कौर ने उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है जो कि उनको तलाकशुदा बताते थे।

    अपनी लेटेस्ट पोस्ट में दलजीत कौर ने शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। दलजीत कौर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'उम्मीद का मतलब होप....। अगर सपना देखने की हिम्मत है तो पूरा करने की भी हिम्मत रखो। एक समय ऐसा आएगा जब दुनिया तुमको नीचा दिखाएगा और तुम पर दवाब बनाया जाएगा। लोग तुमको बुरा भला कहेंगे। हिम्मत तोड़ने के आपके पास लाख बहाने होंगे लेकिन तुम हार मत मानना। ये वही समय है जब तुमको मेहनत करनी है। किसी को अपनी जिंदगी को चलाने का हक मत दो। तुम अपनी लाइफ के कर्ताधर्ता हो।'

    आगे दलजीत कौर ने लिखा, 'अपना सपना पाने के लिए जीन जान लगा दो। अपने सपने को पूरा करने के बाद बच्चे, परिवार, दोस्त और करीबी सभी को साबित करके दिखाओ। आपको एक अलग ही अनुभव होगा। एक समय ऐसा आया था जब लोग मुझे तलाकशुदा और विधवा कहते थे। लोग मेरे बारे में गंदी बातें करते थे। तुम लोगों की बात पर ध्यान मत देना।'

     दलजीत कौर ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'तुम अपने सोलमेट की तलाश करते रहना। एक न एक दिन तुम्हारे रास्ते मिल ही जाएंगे। तुम्हारी जिंदगी में सबसे बुरा समय आएगा। कोई बात नहीं...। तुम अपना फ्यूचर खुद बना सकते हो। अपने कदम आगे बढ़ाओ। ड्रीम, होप के बाद ही आपको खुशी मिलेगी।'

    Tags