शीजान खान को पता चल गई रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की असली स्टोरी? देखिये ये वीडियो

    शीजान को इतना खुश देख भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स 

    शीजान खान को पता चल गई रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की असली स्टोरी? देखिये ये वीडियो

    तुनिषा सुसाइड केस में नाम आने के बाद एक्टर शीजान खान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश में लगये हुए हैं। इस मामले में एक्टर को दो महीने जेल में रहना पड़ा था। लेकिन अब वो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है। सेट से बहुत सी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। लेकिन इस नए वीडियो में शीजान को हंसता देख तुनिषा के फैंस थोड़ा चिढ़ से गये हैं।

    इस वीडियो में शीजान शो की दूसरी कंटेस्टेंट अंजलि आनंद के साथ देखा जा सकता है। दरअसल, अंजलि ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक अहम किरदार निभाया है। ऐसे में शीजान, अंजलि के साथ मस्ती करते हुए पूछ रहे हैं कि इस फिल्म की कहानी क्या है जिसके जवाब में अंजलि इनकार कर देती हैं। दोनों को मस्ती करते देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कई सारे कमेंट्स किये हैं।

    इस वीडियो पर एक यूजर ने शीजान को खुश देख कर ख़ुशी जताई है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहा है। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने चैनल पर सवाल उठाये हैं कि वो एक आरोपी को शो में कंटेस्टेंट बना कर लाये हैं। वहीं कुछ को तुनिषा का प्यार और सुसाइड भी याद आ गया है।

    बता दें, पिछले साल दिसंबर में एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था। ऐसी खबरें सामने आई कि उन्हें उस समय बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान ने धोखा दिया और उनसे ब्रेकअप कर लिया। शीजान के दूसरी महिला से भी संबंध की खबर सामने आई थी। तुनिषा के सुसाइड के बाद शो से दोनों लीड एक्टर्स ही बाहर हो गये। अब शीजान आगे बढ़ रहे हैं और खतरों के खिलाड़ी में नज़र आ रहे हैं।

    Tags