दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम को गिफ्ट किया Iphone, सबा ने भी भाभी की तरह सनी को दिया सरप्राइज
शोएब इब्राहिम को मिला दीपिका से ये खास गिफ्ट, वीडियो में देखें इनके मस्ती भरे पल
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेटे रूहान के जन्म के पर पेरेंट्सहुड एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग पर अक्सर वीडियो बना कर अपने फैंस को लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं। अब दीपिका ने हाल में एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कैसे हस्बैंड शोएब को नये Iphone मोबाइल से सरप्राइज दिया है।
खास बात ये है कि कुछ ऐसा ही सरप्राइज दीपिका की ननद सबा ने अपने पति सनी के लिए भी प्लान किया था। दोनों ने अपने पतियों को Iphone का नया मॉडल गिफ्ट किया। दीपिका ने बेटे रूहान के हाथों शोएब को उनका गिफ्ट दिया जिसे पा कर एक्टर के चेहरे की पर ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है। शोएब को यकीन नहीं हुआ कि बेटे के जन्म के तीन महीने बाद एक्ट्रेस ने ये गिफ्ट उनके लिए प्लान किया था।
आगे दीपिका ने ये भी बताया कि वो अपनी ननद सबा के सबसे ज्यादा करीब हैं और उनके दिल की हर बात दोनों शेयर करती हैं। यहां तक कि शोएब के साथ झगड़े के बाद भी दोनों दीपिका सबसे पहले अपनी ननद को मैसेज या कॉल करती हैं।
फ़िलहाल दीपिका के परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। दीपिका के माँ बनने के बाद अब सबा भी खुशखबरी देने वाली हैं। पिछले दिनों सबा की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ था। सबा की प्रेग्नेंसी में दीपिका उनकी मदद कर रही हैं। अपने सारे अनुभव वो ननद के साथ शेयर कर रही हैं ताकी उनकी प्रेग्नेंसी मुश्किल भरी न हो। अब नन्हें मेहमान का इंतजार हो रहा है।