अंदाज़ 2 की शूटिंग कल से हो रही है शुरू, इन नए एक्टर्स के बीच दिखेगी ट्रायंगल लव स्टोरी

    अक्षय कुमार की जगह इस नए एक्टर की हुई एंट्री, ये होंगी दो हीरोइन 

    अंदाज़ 2 की शूटिंग कल से हो रही है शुरू, इन नए एक्टर्स के बीच दिखेगी ट्रायंगल लव स्टोरी

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक और सीक्वल का चलन चल रहा है। कई शानदार फिल्मों को फिर से बनाया जा रहा है। इस साल ग़दर 2 ने धमाका किया था। आने वाले वक़्त में कई और बड़ी फिल्मों के रीमेक और सीक्वल थिएटर में रिलीज़ होने वाले हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म अंदाज़ का सीक्वल बनाए जाने की खबरें तेज हो गई हैं।

    साल 2003 में रिलीज़ हुई अंदाज़ से दो मिस वर्ल्ड लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज़ अपना डेब्यू किया था। अब अंदाज़ 2 को लेकर मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि साल 2024 में इस फिल्म रिलीज़ कर दी जायगी।

    दरअसल, हाल में प्रोड्यूसर सुनील दर्शन जिन्होंने फिल्म अंदाज़ को प्रोड्यूस किया था वो इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं। हाल में एक पोर्टल से बातचीत में कहा ‘2003 की हिट अंदाज़ की रिलीज़ के 20 साल बाद, जिसमें अक्षय कुमार के साथ न्यूकमर लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा को लॉन्च किया गया था, मैं अंदाज़ 2 का शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। शूटिंग कल से शुरू होगी।’ इस फिल्म की शूटिंग तीन नए एक्टर्स के साथ शुरू हो रही है जिसकी जानकारी नहीं दी गई।

    सुनील दर्शन ने आगे बताया ‘अंदाज़ 2 में लीड रोल में नया टैलेंट नज़र आएगा। इस फिल्म का म्यूजिक नदीम और श्रवण देंगे।’ खास बात ये है कि इस फिल्म को खुद सुनील दर्शन डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने लिखी है। फिल्म अगले साल तक रिलीज़ की जाएगी।

    Tags