अनुपमा की बहूरानी के बाद 'दिया और बाती हम' की इस हसीना ने लिया सन्यास? एक्टिंग के करियर को मारी लात
खबर आ रही है कि टीवी की एक और हसीना ने सन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
टीवी सितारों का इंडस्ट्री छोड़कर जाना कोई बड़ी बात नहीं है। बीते कई सालों में कई सितारे टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इनमें से कई सितारे तो ऐसे हैं जिन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बाद सन्यास तक ले लिया। टीवी सितारों की इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ चुका है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल दिया और बाती हम में नजर आ चुकी अदाकारा उर्मिला शर्मा की जो अब साध्वी बन चुकी हैं। दिया और बाती हम के अलावा उर्मिला शर्मा कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि उर्मिला शर्मा को असली पहचान सीरियल दिया और बाती हम ने ही दिलवाई थी।
इस शो के खत्म होने के बाद उर्मिला शर्मा अचानक गायब हो गईं। अब खबर आ रही है कि उर्मिला शर्मा ने तो सन्यास ही ले लिया है। उर्मिला शर्मा ने सब कुछ छोड़कर भगवान की शरण में जाने का फैसला कर दिया है। उर्मिला शर्मा के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि केवल 39 साल की उम्र में ही उर्मिला शर्मा ने सारी मोह माया त्याग दी है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप गलत हैं क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
उर्मिला शर्मा ने सन्यास नहीं लिया है बल्कि वो तो अपने शो में आने वाले नए ट्विस्ट की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले टीवी अदाकारा नुपूर अलंकार ने भी सन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। टीवी की दुनिया से अलग होते ही नुपूर अलंकार ने खुद को भगवा रंग में रंग लिया था। वायरल हुई तस्वीरों में नुपूर अलंकार छोटे छोटे बालों और माथे पर टीका लगाए दिखी थीं। इसके अलावा अनुपमा की बहूरानी भी अपनी जिंदगी भगवान के नाम कर चुकी है।
अघना भोसले ने अचानक ही सीरियल अनुपमा को अलविदा कह दिया था। अनुपमा से अलग होते ही अघना भोसले ने खुद को भगवान कृष्ण के चरणों में समर्पित कर दिया। अब अघना भोसले अपना घर छोड़ चुकी हैं। अघना भोसले एक आश्रम में रहकर कान्हा की भक्ति करती हैं। अघना भोसले को कई बार गौसेवा करते देखा जाता है।