सपना चौधरी धोखाधड़ी मामले में गुपचुप तरीके से पहुंची कोर्ट, चेहरे पर इस तरह नजर आई शिकन

    धोखाधड़ी केस में सपना चौधरी के खिलाफ 2018 में केस दर्ज किया गया था। इस केस में डांसर को अब राहत देते हुए 25 मई तक के लिए सशर्त अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है।

    सपना चौधरी धोखाधड़ी मामले में गुपचुप तरीके से पहुंची कोर्ट, चेहरे पर इस तरह नजर आई शिकन

    अपने डांस से सबका दिल जीतने वाली और बिग बॉस में नजर आ चुकीं सपना चौधरी इस वक्त कानूनी पचड़े में फंसाती हुई नजर आई हैं। एक पुराने मामले को लेकर सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट गुपचुप तरीके से पहुंचती हुई दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस हैरान होते हुए नजर आए हैं। 

    दरअसल 2018 में अक्टूबर के महीने में आशियाना थाना क्षेत्र के स्मृति उपवन में डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी का लाइव कॉन्सर्ट रखा गया था। इस शो में सैकड़ों लोग 2500 रुपये का टिकट लेकर लाइव कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे, लेकिन सपना चौधरी ने अचानक से उसमें परफॉर्म करने से मना कर दिया। बाद में फिर शो को रद्द कर दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा होता हुआ नजर आया। ऐसे में इस मामले में सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ था।

    इसी केस में लगातार पेशी पर नहीं आने की वजह से लखनऊ की एसीजेएम 5 की कोर्ट ने डांसर के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया था। मंगलवार के दिन इस मामले में करीब 12:30 बजे डांसर अदालत पहुंची और साथ ही अपनी जमानत अर्जी भी पेश की। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने 25 मई के लिए सपना चौधरी को सशर्त अतंरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अब इनकी नियमित जमानत अर्जी पर उसी दिन सुनवाई होगी।

    डांसर सपना चौधरी मंगलवार के दिन कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंची थीं। चेहरे पर मास्क लगा होने की वजह से फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे। हालांकि इस दौरान उनकी सुरक्षा काफी ख्याल रखा गया। 

    Tags