'खिचड़ी' के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनेगी फिल्म, प्रोड्यूसर बोले पूरा यूनिवर्स बनेगा

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के लिए खुशखबरी, सीरियल पर बनेगी फिल्म, जानिए क्या है प्रोड्यूसर का प्लान

    'खिचड़ी' के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनेगी फिल्म, प्रोड्यूसर बोले पूरा यूनिवर्स बनेगा

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल लोगों को पिछले करीब 15 सालों से एंटरटेन कर रहा है। इसका हर एक किरदार लोगों को खूब पसंद आता है। तभी तो ये टीआरपी की लिस्ट में भी अभी तक हमेशा टॉप 10 में बना रहता है। सीरियल में कई बदलाव हुए। कई कैरेक्टर्स बदले। कुछ दुनिया छोड़ गए तो किसी ने किन्ही और कारणों से शो छोड़ दिया लेकिन शो अभी भी लगातार चल रहा है। इस शो को प्रोड्यूस कर रहे असित मोदी शो को अब एक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं शो पर फिल्म भी बनाने की प्लानिंग है। खुद असित मोदी ने ये बात की है।

    न्यूज 18 से बात करते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, '''हां, एक फिल्म भी होगी। एक एनिमेटेड फिल्म भी होगी। सब कुछ किया जाएगा। हम TMKOC को एक मॉल की तरह बनाना चाहते हैं। सब कुछ होगा।''

    उन्होंने आगे कहा, ''लोग 'तारक मेहता' को प्यार करते हैं। 15 साल हो चुके हैं और लोग इसे अब भी देखते हैं। अब इस शो को लोग सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि इस शो के किरदारों को लेकर कुछ करना चाहिए। आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढी और बाकी किरदार घर-घर मशहूर हो चुके हैं। उन्हें हर कोई फैमिली मेंबर्स की तरह प्यार करता है। हमें पिछले 15 साल से दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इसलिए मैंने इस शो पर एक यूनिवर्स क्रिएट करने के बारे में सोचा है।'' असित मोदी ने ये भी बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कैरेक्टर्स का वो गेम भी बना रहे हैं।  

    खिचड़ी सीरियल को भी फिल्म के रूप में बनाया गया था। लोगों ने इसे पसंद भी किया था। फिल्म ठीक ठाक रही थी। उम्मीद है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर फिल्म बनेगी तो लोग इसके लिए भी एक्साइटेड होंगे। हालांकि फिल्म शो में दयाबेन नहीं है। लोग बस उन्ही का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    Tags