गुम है किसी के प्यार में: बड़े ही फिल्मी अंदाज में शुरू होगा सई और सत्या का हेट वाला रोमांस, हॉस्पिटल से लीक हुई वीडियो

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही सत्या और सई का रोमांस शुरू होने वाला है। इस बात का सबूत सेट से लीक हुआ ये वीडियो है। 

    गुम है किसी के प्यार में: बड़े ही फिल्मी अंदाज में शुरू होगा सई और सत्या का हेट वाला रोमांस, हॉस्पिटल से लीक हुई वीडियो

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। विराट ने फैसला कर लिया है कि वो सई को दोबारा हासिल करके रहेगा। हालांकि सई और पाखी दोनों ही विराट के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। सई विराट के साथ नहीं रहना चाहती। वहीं मेकर्स ने सई की एक और नई लव स्टोरी शुरू कर दी है। बीते दिन ही सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में हर्षद अरोड़ा ने सत्या बनकर धमाकेदार एंट्री की है। आते ही सत्या ने सई से पंगा लेना शुरू कर दिया है। वहीं सई भी सत्या से लड़ाई करने का मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है। 

    जल्द ही सई और सत्या का रामांस शुरू होने वाला है। इस बात का सबूत सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट की एक वीडियो है। इस वीडियो में सई और सत्या अस्पताल में सबके सामने रोमांस करते नजर आ रहे हैं। लीक हुए इस वीडियो में सई और सत्या आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सई का पैर फिसल जाएगा और वो सत्या की बाहों में जा गिरेगी।

    वीडियो में सई पीले रंग की साड़ी पहने नजर आ रही है। वहीं सत्या भी किसी एंगल के कम हैंडसम नहीं लग रहा है। वीडियो में सई के पास विनायक भी नजर आ रहा है। सत्या की बाहों में गिरते ही सई की नजरें उससे जा टकराएंगी। जिसके बाद सई और सत्या काफी करीब आ जाएंगे। सई और सत्या के इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। 

    लोगों को लग रहा है कि मेकर्स जल्द ही सई की जिंदगी से विराट को बाहर निकालकर फेंकने वाले हैं। गौरतलब है कि भवानी भी सई को अपने घर की बहू मान चुकी है। भवानी ने फैसला कर लिया है कि वो अपने घर से पाखी को बाहर निकाल फेंकेगी। इस बात की भनक लगते ही पाखी ने भवानी को परेशान करना शुरू कर दिया है। 

    Tags