Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: होली के दिन अपना मुंह काला करवाएगा ईशान, सवि के सामने भरेगा रीवा की मांग में सिंदूर

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ईशान होली के मौके का फायदा उठाने वाला है। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: होली के दिन अपना मुंह काला करवाएगा ईशान, सवि के सामने भरेगा रीवा की मांग में सिंदूर

    सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की कहानी में सवि और ईशान करीब आने लगे हैं। हालांकि अब भी सवि और ईशान को इस बात का एहसास नहीं है कि उनको प्यार हो गया है। ईशान और सवि अब भी चूहे बिल्लियों की तरह लड़ाई करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच सवि और ईशान की जिंदगी में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद इन दोनों को प्यार का एहसास हो जाएगा। इतना ही नहीं रीवा का भी पत्ता ईशान की जिंदगी से साफ हो जाएगा। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो है। 

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में सवि और ईशान होली खेलते नजर आ रहे हैं। शराब के नशे में ईशान को याद आएगा कि उसने अब तक भी रीवा के साथ शादी नहीं की है। इस बात का एहसास होते ही ईशान सवि और रीवा के साथ मंदिर पहुंच जाएगा। यहां पर ईशान सवि को बताएगा कि वो रीवा के साथ शादी करने जा रहा है। सवि ईशान को रीवा की मांग में भरने के लिए सिंदूर देगी। 

    गलती से ईशान के हाथ से सिंदूर गिर जाएगा। ऐसा होते ही रीवा दूसरा सिंदूर लेने के लिए निकल जाएगी। इसी बीच ईशान को चक्कर आने लगेंगे। ईशान शराब के नशे में झूमते झूमते सवि की बाहों में जा गिरेगा। सवि और ईशान को ऐसी हालत में देखकर रीवा के होश उड़ जाएंगे। रीवा को समझ ही नहीं आएगा कि अब वो क्या करेगी। 

    होली के मौके पर ईशान को समझ आएगा कि वो सवि से प्यार करने लगा है। वहीं सवि भी ईशान की तरफ खींची चली जाएगी। ऐसा होते ही सवि और ईशान के बीच से रीवा का नामोनिशान मिट जाएगा। ऐसा होते ही रीवा ईशान से बदला लेने की कसम खाएगी। रीवा सुरेखा के साथ हाथ मिलकर सवि की खूब बैंड बजाने वाली है। 

    Tags