Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि को हासिल करने के लिए परिवार से बगावत करेगा ईशान, कॉलेज में मचाएगा तांडव
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में ईशान सवि का साथ देने के लिए अपने परिवार से भिड़ने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर ड्रामा हो रहा है। सवि और ईशान की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सवि और ईशान दुश्मनों की तरह एक दूसरे को परेशान कर रहे हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि कॉलेज छोड़ने का फैसला करती है। शांतनु सवि को रोकेगा। हालांकि सवि अपना फैसला बदलने से ही इनकार कर देगी। दूसरी तरफ धुर्वा का गैंग साबित कर देगा कि सवि ने टेस्ट में नकल की है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सवि और ईशान एक नई शुरुआत करने वाले हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो इस बात का सबूत है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के लेटेस्ट प्रोमो में सवि रस्टीकेट होती नजर आ रही है। धुर्वा की वजह से सवि चीटर साबित हो जाएगी। मौका पाते ही यशवंत सवि को रस्टीकेट कर देगा। वहीं सवि भी बिना लड़े कॉलेज छोड़ने का फैसला करेगी। सवि का ये फैसला ईशान की जिंदगी बदलने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में ईशान सवि का हाथ थामता नजर आ रहा है। ईशान सवि को कहीं नहीं जाने देगा। जल्द ही ईशान को पता चलेगा कि सवि के माता पिता कौन हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान सवि का साथ देने के लिए अपने परिवार से बगावत कर देगा। इतना ही नहीं ईशान यशवंत और अपनी अक्का साहेब की बात भी नहीं मानेगा।
ईशान ऐलान करेगा कि सवि कॉलेज से कहीं नहीं जाएगी। ईशान दावा करेगा कि वो सवि का साथ हर हाल में देने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में ईशान कहता दिख रहा है कि वो सवि को आईएएस बना कर रहेगा।