Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: अक्का साहिब के खिलाफ जाकर सवि की मदद करेगा ईशान, प्यार की होगी शुरुआत
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अंदर ईशान और सवि के प्यार की शुरुआत होने जा रही है। फैंस सीरियल के नए प्रोमो को देखकर काफी खुश है।
सीरियल गुम है किसी के प्यार में लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ईशान और सवि की शादी होने के बाद रीवा बुरी तरह से टूट गई है। अब सवि ईशान के घर शादी के बाद उसके साथ ही रह रही है। रीवा और ईशान के बाकी घरवाले सवि को परेशान करने में जुटे हुए हैं। इतनी मुश्किल के बाद भी सवि की मदद करने में ईशान पीछे नहीं हटने वाला है। इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल ही में स्टार प्लस चैनल की तरफ से एक प्रोमो के जरिए दिखाया गया है।
दरअसल स्टार प्लस की तरफ से सीरियल गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो की शुरुआत में ईशान एक चेक काटकर सवि को दे देता है। वो चेक देते हुए सवि से कहता है कि तुम्हारी स्कॉलरशिप भले ही खत्म हो गई है, लेकिन मैं तुम्हारा पति हूं ऐसे में मैं तुम्हारी फीस भर सकता है। ये सुनते ही सवि गुस्सा हो जाती है औऱ कहती है कि आप भूल रहे हैं कि हमारी शादी किन हालतों में हुई है। ऐसे में आपके पैसों पर मेरा कोई हक नहीं है। दोनों के बीच प्यारी भरी नोंकझोंक होती है। ईशान कहता है कि तुम ये मेरी गलती का मुआवजा समझकर ही इस चेक को रख लो। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ गुम है किसी के प्यार में से जुड़ा प्रोमो।
फैंस को पसंद आया प्रोमो
फैंस सीरियल गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो पर कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- लव ईशवी रीवा ने भी पाखी की तरह कान भरने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- इनकी नोंकझोंक बहुत ही प्यारी लगती है। इसके अलावा कुछ सेलेब्स तो वीडियो पर दिल वाली इमोजी शेयर करते नजर आ रहे हैं।