Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सत्या की माँ के अतीत से उठेगा पर्दा, सई का काका ही निकलेगा ससुर

    सई का काका निकलेगा उसका ससुर, डॉ सत्या को पता चलेगी अपने पिता की हकीक़त 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सत्या की माँ के अतीत से उठेगा पर्दा, सई का काका ही निकलेगा ससुर

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस समय जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स कोई सी भी कड़ी कहीं भी जोड़ दे रहे हैं। हाल में शो में विराट के मौसेरे भाई डॉ सत्या से लड़ाई दिखाई गई थी। इस लड़ाई में डॉ सत्या की माँ अम्बा ने विराट पर बेटे को जान से मरने का आरोप लगाया था। लेकिन एक्स वाइफ सई ने विराट को बचा लिया। अब कहानी में सत्या के पिटा की एंट्री हो चुकी है।

    नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सत्या की माँ का एक अतीत है। अम्बा को पता चल जाता है कि सत्या के पिता का अब नागपुर के नए कमिश्नर हैं। ऐसे में वो नहीं चाहती कि सत्या अपने पिता से मुलाकात करे। लेकिन दूसरी तरफ सई का उनसे गहरा कनेक्शन है। सई अपने काका को डिनर पर बुलाना चाहती हैं जहां अम्बा के अतीत से पर्दा उठेगा। आगे ट्रैक में ये भी दिखाया जायेगा कि सत्या को पता चल जायेगा कि उनके पिता नागपुर के नए पुलिस कमिश्नर हैं। ये सच जानने के बाद सत्या उन्हें पिता के रूप में स्वीकार कर पाते हैं या नहीं ये जानने का इंतजार हो रहा है।

    बता दें, मौजूदा ट्रैक के मुताबिक जब से सत्या को चोट लगी हैं सई उनकी ज्यादा देख भाल करने लगी है। और अब सत्या को भी अहसास हो रहा है कि उसे सई से प्यार होने लगा है। दूसरी तरफ पाखी के जाने और सई की दूसरी शादी के बाद विराट अकेला पड़ गया है और जिंदगी में कोई मलतब नहीं दिखाई दे रहा है। वो सई को वापस पाने के सपने को जी रहा है। अब नए ट्विस्ट का इंतजार हो रहा है।

    Tags